Kundi Toll Plaza: बैतूल। जिले के जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अफसरों की बैठक ली। बैठक में बैतूल-इटारसी और बैतूल-हरदा राष्ट्रीय राजमार्ग की मौजूदा हालत पर गहरी चिंता जताते हुए इसके सुधार के निर्देश दिए गए।
इस बैठक को लेकर जनसंपर्क विभाग ने समाचार जारी किया है। इस पूरे समाचार में इन दोनों राजमार्गों की बदहाली और सुधार के निर्देश का जिक्र तो है, लेकिन कहीं भी यह उल्लेख नहीं है कि किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा शाहपुर के पास कुंडी में टोल प्लाजा से वसूली का मुद्दा उठाया गया हो।
Kundi Toll Plaza को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर विरोध
गौरतलब है कि बैतूल-इटारसी के बीच आधे-अधूरे नेशनल हाईवे से टोल वसूली को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर खासा विरोध भी जताया जा रहा है। लोगों को उम्मीद थी कि जिले के जनप्रतिनिधि भी आम जनता के पक्ष में यह मुद्दा उठाएंगे और टोल वसूली बंद कराएंगे, पर ऐसा नहीं हुआ।
बैठक में Kundi Toll Plaza का ब्योरा नहीं देखकर हुई निराशा
इस बैठक का समाचार मीडिया को जारी होने के साथ सोशल मीडिया पर भी प्रकाशित किया गया है। उसमें लोगों ने देखा कि कुंडी टोल प्लाजा को लेकर कोई उल्लेख ही नहीं है। इससे साफ है कि किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा यह मुद्दा उठाया ही नहीं गया। यदि मुद्दा उठता तो समाचार में भी उल्लेख होता। यह देख लोगों को खासी निराशा हुई है। वहीं अब लोगों का आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है।

बैठक के संबंध में विभाग द्वारा जारी समाचार
जनसामान्य को राष्ट्रीय राजमार्ग बैतूल-इटारसी और बैतूल-हरदा में आवागमन में असुविधा न हो। क्षतिग्रस्त मार्गो शीघ्र मरम्मत की जाएं। यह निर्देश मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उईके और विधायक बैतूल हेमंत खंडेलवाल ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग की वर्तमान स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की।
- यह भी पढ़ें : Kundi Toll Plaza Betul: अधूरे हाईवे पर टोल वसूली बंद होगी? केंद्रीय मंत्री गडकरी के जवाब से बढ़ी उम्मीदें
बैठक में यह रहे प्रमुख रूप से मौजूद
बैठक में विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, विधायक मुलताई चंद्रशेखर देशमुख, विधायक भैंसदेही महेंद्र सिंह चौहान, विधायक घोड़ाडोंगरी श्रीमती गंगाबाई उईके तथा कलेक्टर बैतूल नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया सहित राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी उपस्थित रहे।

बारिश समाप्त होते ही करें मरम्मत
विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि वर्षा ऋतु समाप्त होते ही दोनों मार्गो की मरम्मत, सुधार के कार्य शीघ्र प्रारंभ कर उन्हें पूर्ण किया जाएं। जनप्रतिनिधियों के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि 15 सितम्बर के पश्चात 15 दिनों में ही संपूर्ण मार्ग की मरम्मत का कार्य पूरा किया जाएगा। आज से एक माह के अंदर आवश्यक मरम्मत पूर्ण होगी।
बरेठा घाट के जाम का करें निराकरण
बैठक में विधायक श्री खंडेलवाल ने बरेठा मार्ग पर हुए गड्ढों की मरम्मत और लगने वाले जाम की समस्या का स्थाई समाधान पर जोर दिया। जिस पर राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बरेठा घाट की भी शीघ्र मरम्मत किए जाने की बात कहीं।
स्थाई समाधान के लिए किया निरीक्षण
बैठक के पश्चात पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया और प्रोजेक्ट डायरेक्टर राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा बरेठा घाट में लगने वाले जाम के स्थाई समाधान के उद्देश्य से निरीक्षण किया गया।
केंद्रीय मंत्री तक भी पहुंच चुका है Kundi Toll Plaza का मुद्दा
उल्लेखनीय है कि कुंडी टोल प्लाजा पर वसूली का मुद्दा जिले के प्रभारी मंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तक भी पहुंच चुका है। प्रभारी मंत्री और केंद्रीय मंत्री को घोड़ाडोंगरी विधायक द्वारा पत्र लिखे गए हैं। इसके बावजूद आज तक इस वसूली को बंद करने को लेकर कोई पहल नहीं हो सकी है।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
