KRISHNA VANDANA : मुग्धा वीरा गोडसे और राहुल देव की धार्मिक पुस्तिका और ऑडियो “कृष्ण वंदना” बहुत जल्द होगी रिलीज

KRSNA VANDANA : मुग्धा वीरा गोडसे और राहुल देव की धार्मिक पुस्तिका और ऑडियो “कृष्ण वंदना” बहुत जल्द होगी रिलीज KRISHNA VANDANA : मुग्धा गोडसे और राहुल देव बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल में से एक हैं। जिस तरह से इस कपल ने अपने कामकाज, निजी जीवन और आध्यात्मिकता के बीच संतुलन बनाये रखा है, यह वास्तव में तारीफ के काबिल है। इस कपल की यह बात लोगों का दिल जीत रही है।

अब एक बार फिर यह कपल चर्चा में है क्योंकि मुग्धा गोडसे और राहुल देव ‘कृष्ण वंदना’ (KRISHNA VANDANA) नामक एक विशेष पुस्तक और ऑडियो लेकर आए हैं। इस की शुरूआत उन्होंने उनके आध्यात्मिक गुरु तरनीव जी के साथ की है। ‘कृष्ण वंदना’ (KRISHNA VANDANA) पुस्तक में भगवान कृष्ण के 108 नाम और गुण है। इस के ऑडियो में 15 मिनिट लंबा गाना है। जिसे मुग्धा गोडसे जी ने खुद गाया है। राहुल ने इस किताब में उनकी खूबसूरत यात्रा को लिखने में उनकी मदद की है।

KRSNA VANDANA : मुग्धा वीरा गोडसे और राहुल देव की धार्मिक पुस्तिका और ऑडियो “कृष्ण वंदना” बहुत जल्द होगी रिलीजइस पुस्तक में यह सारी जानकारी है कि कैसे उन्होंने अपने गुरु के आशीर्वाद से इस ऑडियो के बोल और धुन उन्होंने तैयार की और धुन से लेकर गाने तक सब कुछ कैसे मुमकिन हुआ। मुग्धा और राहुल बहुत उत्साहित हैं और वह इसे सब के सामने लाना चाहते हैं।

पुस्तिका और ऑडियो जल्द ही सभी प्लेटफार्मों पर उपलब्ध होने के लिए तैयार हैं। अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।