Jyoti CNC Automation IPO: आज खुला साल का पहला आईपीओ, जमकर होगी कमाई, जल्दी करें Apply

By
On:
Jyoti CNC Automation IPO: आज खुला साल का पहला आईपीओ, जमकर होगी कमाई, जल्दी करें Apply
Jyoti CNC Automation IPO: आज खुला साल का पहला आईपीओ, जमकर होगी कमाई, जल्दी करें Apply

Jyoti CNC Automation IPO: सीएनसी (CNC) बनाने वाली कंपनी ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन (Jyoti CNC Automation) का आईपीओ 9 जनवरी यानी आज खुल रहा है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 1,000 करोड़ रुपये की राशि जुटाने की कोशिश कर रही है। यह नए साल में बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) के मेनबोर्ड का यह पहला पब्लिक इश्यू है। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 315 रुपये से 331 रुपये तय किया गया है। पहले दिन दोपहर 1 बजे तक इश्यू ओवरसब्सक्राइब हो चुका है। तो आइए जानते है इसके प्राइस बैंड से लेकर GMP तक के डिटेल्स के बारे में….

इतनी है शेयरों की कीमत (Jyoti CNC Automation IPO)

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का 1000 करोड़ रुपये के आईपीओ में आप 9 से 11 जनवरी, 2024 के बीच पैसे लगा पाएंगे। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 315 से 331 रुपये प्रति शेयर के बीच तय की है। कर्मचारियों को प्रति शेयर 15 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके आईपीओ खुदरा निवेशकों को कम से कम 45 शेयरों का एक लॉट खरीदना होगा। वहीं रिटेल इंवेस्टर अधिकतम 13 शेयरों का लॉट यानी 585 शेयरों के लिए एक साथ बोली लगा सकते हैं। ऐसे में उन्हें कम से कम 14,895 रुपये और अधिकतम 1,93,635 रुपये तक निवेश कर सकते हैं। (Jyoti CNC Automation IPO)

इस महीने होगी शेयरों की लिस्टिंग (Jyoti CNC Automation IPO)

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट निवेशकों को 12 जनवरी को होगा। वहीं जिन लोगों को अलॉटमेंट नहीं मिलेगा उन्हें 15 जनवरी को पैसे वापस कर दिए जाएंगे। डीमैट खाते में शेयरों को 15 जनवरी को ट्रांसफर किया जाएगा। वहीं BSE और NSE पर शेयर 16 जनवरी को लिस्ट होगा। (Jyoti CNC Automation IPO)

इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स सबसे अधिक 75 फीसदी शेयरों को लिस्ट किया है। वहीं खुदरा निवेशकों के लिए 10 फीसदी और हाई नेट इंडिविजुअल्स के लिए कुल 15 फीसदी हिस्से को रिजर्व किया गया है। इस आईपीओ में पूरी तरह से फ्रेश शेयर जारी किए गए हैं और कंपनी के प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी इस इश्यू के जरिए नहीं बेच रहे हैं। (Jyoti CNC Automation IPO)

यहां जानिए कैसा है GMP? (Jyoti CNC Automation IPO)

investorgain.com के मुताबिक ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड के के शेयर 100 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग फिलहाल 30.21 फीसदी प्रीमियम यानी 431 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती है। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह आईपीओ अपने निवेशकों को तगड़ी कमाई करवा सकता है। (Jyoti CNC Automation IPO)

Jyoti CNC Automation का कारोबार (Jyoti CNC Automation IPO)

Jyoti CNC Automation मेटल कटिंग कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (CNC) मशीन के मैन्युफैक्चरर है। कंपनी एयरोस्पेस और डिफेंस, ऑटो और ऑटो कंपोनेंट्स, जनरल इंजीनियरिंग, EMS, डाई और मोल्ड जैसी इंडस्ट्रीज को सर्विस देती है। कंपनी FY23 में करीब 10% मार्केट शेयर के साथ देश में तीसरे नंबर पर मौजूद रही। इससे पहले साल 2022 में 0.4% मार्केट शेयर के साथ दुनिया में 12वें नंबर पर रही थी। (Jyoti CNC Automation IPO)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News