Jokes : पत्नी ने अचानक पति को जोर का चाटा मारा! बेचारा तिलमिला उठा….वजह जानकर नहीं रूकेगी हंसी

Jokes : पत्नी ने अचानक पति को जोर का चाटा मारा! बेचारा तिलमिला उठा....वजह जानकर नहीं रूकेगी हंसी!
Jokes : पत्नी ने अचानक पति को जोर का चाटा मारा! बेचारा तिलमिला उठा….वजह जानकर नहीं रूकेगी हंसी!

Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Jokes)

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने (Jokes) से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Jokes)

मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Jokes)

Jokes : दो बातें हमेशा याद रखना- हर इंसान उतना बुरा नहीं होता, जितना वह आधार कार्ड.....

पत्नी ने अचानक पति को जोर का चाटा मारा!
पति बेचारा तिलमिला उठा..
पति- मारा क्यों…?
पत्नी- जी मच्छर था…
और मेरे जीते जी कोई और आपका खून चूसे ये मुझे बर्दाश्त नहीं।

बीवी- जी, लड़कों का कॉमनसेंस बिलकुल जीरो होता है।
पति- कैसे?
बीवी- अब देखो ना जेंटस टॉयलेट में लिख कर आएंगे
“शालू आई लव यू” अब क्या शालू वहां पढ़ने जाएगी?
बेवकूफ लड़के।

एक प्रश्न- पत्नी क्या है?
उत्तर- पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके
घूरने भर से देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में
पनीर का स्वाद आने लगता है।

टिल्लू- बाबा, दाहिने हाथ में खुजलाहट है।
बाबा- वत्स, पैसा आने वाला है।
टिल्लू- दाएं पैर में भी खुजलाहट है।
बाबा- यात्रा योग बन रहा।
टिल्लू- पेट पर भी खुजलाहट है।
बाबा- उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी।
टिल्लू- गर्दन पर भी खुजलाहट है।
बाबा- दूर हट, तुझे खुजली की बीमारी है।

टीचर- कल क्यों नहीं आया?
पिंटू- नहीं बताऊंगा?
टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,
पिंटू- Valentine Day पे गर्लफ्रेंड के साथ था,
टीचर- इतना छोटा होकर भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है,
कौन थी वो लड़की?
पिंटू- आपकी बेटी, टीचर बेहोश

Pic Credit : Social Media 

√ मजेदार चुटकुले/फनी जोक्‍स (Jokes) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे http://betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें  http://betulupdate.com 

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें “