
Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Jokes)
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने (Jokes) से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Jokes)
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Jokes)
लड़के वाली लड़की देखने गए, पंडित ने कुंडली मिलाई
पंडित ने कहा- वाह शादी तो बहुत अच्छी बन रही है।
36 के 36 के गुण मिल रहे हैं
पप्पू के पिता- मैं यह शादी करने को तैयार नहीं हूं।
लड़की के पिता- क्यूं क्या हुआ?
गुण तो सारे मिल गए हैं।
इससे अच्छी जोड़ी और क्या बनेगी?
लड़के के पिता ने तपाक से उत्तर दिया-
हमारा बेचा तो चलो लफंगा है तो क्या बहू भी ऐसा ही ले आएं?
- Also Read : Diwali 2023 : यहां दिवाली पर होगी हाथियों की दावत, थोक में मिलेगी खुराक, हो रही यह अनूठी पहल
पत्नी की तबीयत कुछ खराब रहती थी तो
उसने पेंटर से अपनी एक तस्वीर बनवाई,
फिर कुछ सोच कर पेंटर को कहा कि गले में नौलखा हार भी बना दो…
पेंटिंग बनने के बाद पेंटर ने पूछा- आपने ऐसा क्यों किया…?
पत्नी बोली- कभी मैं मर गयी तो मेरे पति दूसरी शादी कर लेंगे,
नई वाली आएगी तो वो हार ढूंढेगी और मिलेगा नहीं तो झगड़ा होगा…
तब मेरी आत्मा को सच्चा सुकून मिलेगा…
इसे कहते हैं, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी…!!
- Also Read : Aaj Ka Rashifal 11 Nov 2023: इन राशियों पर खूब मेहरबान रहेगी किस्मत, खुल जाएगी तरक्की की राह
पप्पू फ्लाइट में पायलट का हेडफोन छीन रहा था…
पायलट- ये क्या कर रहे हो..?
पप्पू- अच्छा जी, टिकट हम लें और गाने तुम सुनो,
चलो निकालो हेडफोन…!!!
- Also Read : POP ki moorti : नपा अमले ने बाजार से जब्त की पीओपी की मूर्तियां, मूर्तिकारों में मचा हड़कंप
एक लड़की शॉपिंग करने गयी
लड़की-भैया अच्छा सा हार दिखाना
दुकानदार-ये लीजिये एकदम नया ब्रांड है
लड़की-नहीं कोई अंगूठी दिखाओ
आंटी- एक हफ्ते से रोज ऐसे ही सब कुछ देख कर चली जाती हो
कुछ लेती क्यों नहीं
लड़की-आंटी, मैं तो रोज कुछ ना कुछ
लेके जाती हूं आप ध्यान ही नहीं देते…
चिंटू- तुम खाली पेट कितने सेब खा सकते हो?
पिंटू- मैं 6 सेब खा सकता हूं।
चिंटू- गलत, तुम सिर्फ 1 सेब खा सकते हो, क्योंकि जब
तुम दूसरा खाओगे तो तुम्हारा पेट खाली नहीं होगा।
पिंटू- Wow superb joke… मैं अपने दोस्तों को सुनाऊंगा
चिंटू-पप्पू से – तुम खाली पेट कितने सेब खा सकते हो?
पप्पू- मैं 3 सेब खा सकता हूंय़
चिंटू- पागल …6 बोलता तो मस्त जोक सुनता।
Pic Credit : Social Media
√ मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स (Jokes) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे http://betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें http://betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें “