विक्की आर्य, झल्लार (Anti-Drug Campaign)। झल्लार पुलिस द्वारा चलाया गया 15 दिवसीय नशा मुक्ति अभियान आज संपन्न हो गया। बैतूल पुलिस अधीक्षण निश्चल झरिया के निर्देश पर जिले के सभी थानों में यह अभियान चलाया जा रहा था।
कार्यक्रम का शुभारंभ 15 जुलाई को हुआ और 30 जुलाई को इसका समापन हुआ। इस दौरान झल्लार पुलिस ने गांव भर में अभियान चलाकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। झल्लार पुलिस ने इस अभियान को विभिन्न माध्यमों से लोगों तक पहुंचाया। (Anti-Drug Campaign)

पुलिस ने मानव श्रृंखला बनाकर नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाई। स्कूलों में नशा मुक्ति पर निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। मुख्य चौराहों पर नशा मुक्ति को लेकर चौपाल लगाई गई। इन सभी गतिविधियों के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने की समझाइश दी गई। नशा लोगों के जीवन में जहर घोलने का काम करता है। यह लोगों को अस्वस्थ करता है और उनकी जीवन भर की कमाई नशे में बर्बाद होती है। (Anti-Drug Campaign)
- Read Also: Safety Awareness Betul: बैतूल में एसपी ने की स्कूल बस से यात्रा, बच्चों को दी सुरक्षा की सीख
झल्लार थाना प्रभारी वईद खान ने अभियान के समापन पर थाना परिसर में प्रमाण पत्र बाट कर पंद्रह दिवसीय नशा मुक्ति अभियान का समापन किया। इस अभियान से जुड़े सभी वरिष्ठ जन, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। (Anti-Drug Campaign)
झल्लार थाना स्टाफ से ASI दिलीप तांडिलकर, ASI श्रीकांत वर्मा, प्रधान आरक्षक हाकम सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक आशीष कावडकर, प्रधान आरक्षक कैलाश पंडराम, उमा जावरकर, अमित सिंह मौर्य, नितेश डहरिया, शिवराम, जगदीश, हर्ष एवं झल्लार थाना के समस्त स्टाफ और झल्लार के ग्रामीण जन मौजूद रहे। (Anti-Drug Campaign)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com