IPS Transfer MP: एमपी में फिर आईपीएस के ट्रांसफर, कई जिलों के एसपी भी बदले, निश्चल बैतूल एसपी

IPS Transfer MP: एमपी में फिर आईपीएस के ट्रांसफर, कई जिलों के एसपी भी बदले, निश्छल बैतूल एसपी
IPS Transfer MP: एमपी में फिर आईपीएस के ट्रांसफर, कई जिलों के एसपी भी बदले, निश्छल बैतूल एसपी

IPS Transfer MP: भोपाल। मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग में एक और बड़ा फेरदबदल हुआ है। इसमें भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के कई अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। साथ ही कई जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं। बैतूल में पुलिस अधीक्षक के रिक्त पद पर भी पदस्थापना कर दी गई है।

बीते दिनों प्रदेश की मोहन सरकार ने पुलिस विभाग में सर्जरी करते हुए कई पुलिस अधिकारियों के तबादले किए थे। इसके बाद आज फिर कई आला पुलिस अफसरों के तबादले किए गए हैं। आज भारतीय पुलिस सेवा के 10 अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं। (IPS Transfer MP)

मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग के अवर सचिव अन्नू भलावी द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार झाबुआ के पुलिस अधीक्षक अगम जैन को सेनानी 25वीं वाहिनी विसबल भोपाल, एसपी निवाड़ी अंकित जायसवाल को एसपी नीमच, सेनानी 25वीं वाहिनी विसबल भोपाल निश्चल झारिया को एसपी बैतूल के रूप में पदस्थ किया गया है। (IPS Transfer MP)

निश्चल झारिया

सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल मनीष खत्री को पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा और पुलिस उपायुक्त (यातायात) नगरीय पुलिस जिला भोपाल पदम विलोचन शुक्ला को पुलिस अधीक्षक झाबुआ के रूप में पदस्थ किया गया है। (IPS Transfer MP)

अतिरिक्त  पुलिस महानिदेशक रीवा जोन केपी वेंकटेश्वर राय को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स भोपाल, पुलिस महानिरीक्षक रेल एमएस सिकरवार को पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन, पुलिस महानिरीक्षक आरके हिंगणकर को विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश, विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी अंशुमन सिंह को पुलिस महानिरीक्षक कानून और व्यवस्था तथा पुलिस महानिरीक्षक भोपाल अरविंद सक्सेना को पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन पदस्थ किया है। (IPS Transfer MP)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment