टेक/ऑटो अपडेट

IPhone 16 Series: Apple लॉन्‍च करेगा 4 नहीं बल्कि पांच नए आईफोन, जानें फीचर्स से लेकर कीमत

IPhone 16 Series: Apple लॉन्‍च करेगा 4 नहीं बल्कि पांच नए आईफोन, जानें फीचर्स से लेकर कीमत
IPhone 16 Series: Apple लॉन्‍च करेगा 4 नहीं बल्कि पांच नए आईफोन, जानें फीचर्स से लेकर कीमत

iPhone 16 Series: Apple इस साल 2024 में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर सकता है। वैसे तो इसकी लॉन्चिंग को काफी समय है लेकिन Apple लवर्स के बीच में आईफोन के लॉन्चिंग को लेकर काफी ज्‍यादा एक्साइटमेंट है। कहा जा रहा है कि ऐपल iPhone 16 Series को सितंबर अक्टूबर महीने में iPhone 16 Series को लॉन्च कर सकता है।

बता दें कि इस सीरीज में Apple के चार नहीं, बल्कि पांच नए आईफोन एक साथ पेश करेगी। इसमें मॉडल शामिल है- iPhone 16 में iPhone 16 SE, iPhone 16 Plus SE, iPhone 16, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हो सकते हैं।

IPhone 16 Series: Apple लॉन्‍च करेगा 4 नहीं बल्कि पांच नए आईफोन, जानें फीचर्स से लेकर कीमत
IPhone 16 Series: Apple लॉन्‍च करेगा 4 नहीं बल्कि पांच नए आईफोन, जानें फीचर्स से लेकर कीमत

सामने आए नए डिवाइसेज के रेंडर्स

लीक्ड रेंडर्स में iPhone 16 SE और iPhone 16 Plus SE के रियर पैनल पर कैप्सूल शेप का कैमरा मॉड्यूल सिंगल कैमरा सेंसर के साथ दिख रहा है। इसके अलावा iPhone 16 में वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप दिखा है। iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max दोनों में वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल दिए गए हैं, और तीन कैमरे दिख रहे हैं।

iPhone 16 सीरीज में मिलेगे बड़े डिस्प्ले

iPhone 16 SE में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है जबकि वहीं iPhone 16 SE Plus में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। दोनों ही मॉडल 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकते हैं। इस नई सीरीज में भी ग्राहकों को Dynamic Island का फीचर मिलने वाला है। इसके साथ ही iPhone 16 और iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की डिस्प्ले जबकि वहीं iPhone 16 Pro Max 6.9 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। ये तीनों ही मॉडल्स 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हो सकते हैं।

IPhone 16 Series: Apple लॉन्‍च करेगा 4 नहीं बल्कि पांच नए आईफोन, जानें फीचर्स से लेकर कीमत
IPhone 16 Series: Apple लॉन्‍च करेगा 4 नहीं बल्कि पांच नए आईफोन, जानें फीचर्स से लेकर कीमत

कितना होगा iPhone 16 सीरीज का प्राइस?

अगर कीमत की बात करें तो लीक के मुताबिक iPhone 16 SE मॉडल को $699 यानी लगभग 58,000 रुपये में बाजार में पेश किया जा सकता है। iPhone 16 SE Plus के 256GB स्टोरेज को $799 यानी करीब 66,000 रुपये में पेश किया जा सकता है। iPhone 16 के 256GB मॉडल को कंपनी $699 यानी करीब 58,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

iPhone 16 Pro के 256GB स्टोरेज वाले मॉडल को $999 यानी लगभग 83,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं iPhone 16 सीरीज के सबसे टॉप मॉडल यानी Phone 16 Pro Max के 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की बात करें तो इसे $1099 यानी लगभग 91,000 रुपये में पेश किया जा सकता है।

टेक/ऑटो और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button