India VS SL: सिराज का कहर, एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 50 रनों पर समेटा
India VS SL: Siraj wreaked havoc, restricted Sri Lanka to 50 runs in the final of Asia Cup
India VS SL: अद्भुत, अविश्वसनीय और आश्चर्यजनक… एशिया कप के फाइनल में भारतीय गेंदबाजों, खासतौर से मोहम्मद सिराज की हाहाकारी गेंदबाजी को देखकर हर क्रिकेट प्रेमी यह कहने को मजबूर हो गया।
एशिया कप में भारत और श्रीलंका के बीच पूर्व में हुए मुकाबलों को देखकर किसी ने यह उम्मीद भी नहीं की थी कि मैच का रुख ऐसा भी हो सकता है। श्रीलंकाई चीते अपने होम ग्राउंड पर इतना लचर प्रदर्शन करेंगे इसकी तो शायद ही किसी ने कल्पना की थी, लेकिन भारत के उम्दा गेंदबाजों ने इसे सच साबित कर दिया।
उन्होंने कहर बरपाते हुए श्रीलंका जैसी मजबूत पूरी टीम को मात्र 50 रनों में पवेलियन में वापस लौटा दिया। यह श्रीलंका टीम का दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले उनका न्यूनतम स्कोर 43 रन था। श्रीलंका के बैटर्स इस आयाराम गयाराम की स्थिति में खेले कि उनकी पारी ठीक से शुरू होती, उसके पहले ही खत्म हो गई।
एशिया कप का यह फाइनल मैच शुरू होने से पहले बारिश होने का अंदेशा सभी को था। इसके विपरीत बारिश तो नहीं आई, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की आंधी और तूफान जरूर आ गया। खासकर मोहम्मद सिराज ने तो अपने तूफान से श्रीलंकाई टीम को तहस नहस ही कर दिया। आज उन्होंने अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत जसप्रीत बुमराह ने हमेशा की तरह सधे अंदाज में की और पहले ही ओवर में एक विकेट चटकाया। इसके बाद आए सिराज ने पहला पहला ओवर मेडन डाला। उसके बाद वे जब अगला ओवर लेकर आए तो मानो कहर ही बरपा दिया। उन्होंने एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर श्रीलंका का स्कोर 4 रन पर 5 विकेट कर दिया। इसके बाद भी विकेटों की पतझड़ जारी रही। इसके बाद भी वे लगभग हर ओवर में विकेट लेते रहे।
कुल मिलाकर सिराज ने इस मैच में 6 विकेट लिए। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने भी अपना कमाल दिखाया। उन्होंने पारी को समेटते हुए 3 रन देकर 3 रन झटक डाले। इसके अलावा और किसी गेंदबाज को गेंद थमाने की भारतीय गेंदबाज को जरूरत ही नहीं पड़ी। अब भारत को यह खिताबी मैच जीतने के लिए 50 ओवरों में मात्र 51 रन बनाना है।