IMD Alert: मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम पूरी तरह से बदल गया है। इसका सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है। बारिश से किसानों के खेतों में पक कर तैयार खड़ी और काट कर रखी फसल बर्बाद हो रही है। बुधवार को बैतूल सहित कई जिलों में बारिश हुई। इधर मौसम विभाग ने गुरुवार को भी बारिश होने की चेतावनी दी है। इससे किसानों की चिंता काफी बढ़ गई है।
मौसम केंद्र (IMD Alert) भोपाल द्वारा जारी चेतावनी में कहा गया है कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के इंदौर, नर्मदापुरम, रीवा, चंबल, जबलपुर संभागों के जिलों में तथा दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, पन्ना, सागर, शाजापुर, दमोह, छतरपुर और देवास जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
इसी तरह इंदौर, नर्मदापुरम, चंबल संभागों के जिलों में तथा दतिया, ग्वालियर, सीहोर, पन्ना, सागर, मंडला, दमोह, शाजापुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, डिंडोंरी, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी एवं देवास जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बिजली चमकने या गिरने की घटना हो सकती है।
- ये भी पढें-Funny Jokes In Hindi: सुबह उठो और नहा के नाश्ता करो फिर मेरी फोटो लगाकर…पढ़ें मजेदार चुटकुले
बिजली से बचाव के लिए यह करें
मौसम विभाग ने बिजली की गरज चमक के साथ बरती जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी दी है ताकि जनहानि जैसी स्थिति न बने। विभाग ने कहा है कि बिजली की गरज चमक के समय इलेक्ट्रॉनिक और बिजली के उपकरणों को उपयोग करने से बचे या अनप्लग कर दें। दो पहिया वाहनों के उपयोग से बचे और पेड़ों के नीचे आश्रय बिल्कुल न लें। वज्रपात के समय अगर आप पानी में हैं तो तुरंत बाहर आ जाएं।
बेमौसम बारिश से यह नुकसान(IMD Alert)
बैतूल में भी दोपहर से ही बादल छाए (IMD Alert) थे और शाम होते ही तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। जिला मुख्यालय पर करीब आधा घंटे तक बारिश हुई। इसके साथ ही जिले के कई हिस्सों में बारिश होने की खबर है। इसके बाद भी रिमझिम बारिश होती रही। कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गिरी है। बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कुछ के खेतों में फसल पक कर तैयार है तो कुछ ने कटाई शुरू कर दी है। ऐसे में खेतों में खड़ी और काट कर रखी फसल को बारिश (IMD Alert) से नुकसान पहुंचा।
- ये भी पढें-Interesting GK Question: वह कौन सा कुत्ता है जो इंसानों को नहीं काटता लेकिन इंसान उसे काटता है ?
इसी तरह रह सकता है मौसम(IMD Alert)
तेज हवा और बारिश से बैतूल शहर के कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई भी बाधित हो गई। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। आगामी 18 से 19 मार्च तक मौसम इसी तरह से बना रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। ऐसे में किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। दूसरी ओर अचानक हुई बारिश से आम लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।