Fasal Ka Beemari Se Bachav : पारंपरिक फसलों के साथ ही अब किसान बागवानी भी प्रमुखता से कर रहे हैं। इसके अलावा अन्य लोग भी कई तरह के फलों के पौधे लगाते हैं। इससे उन्हें फल भी मिलते हैं और गर्मी में छांव भी मिलती रहती है। समय-समय पर इनके पेड़-पौधों पर कई बीमारियां भी हमला करती रहती है।
कई बार यह बीमारियां इतनी खतरनाक होती है कि सालों तक देखरेख के बाद तैयार पेड़ों को पूरी तरह सूखा कर बेकाम कर देती हैं। कई किसान इन बीमारियों को लेकर कृषि वैज्ञानिकों से सलाह भी लेते रहते हैं। उनके द्वारा बताए गए उपायों से बीमारियों से पेड़ों को मुक्ति भी मिलती है।
हाल ही में कृषि वैज्ञानिकों से 3 अलग-अलग किसानों ने अपने आम का पौधा और अमरूद का पेड़ सूखने को लेकर सलाह मांगी है। इसके अलावा एक किसान ने खरबूज के पौधे पर बीमारी को लेकर मार्गदर्शन मांगा है। इस संबंध में प्रदान किया मार्गदर्शन हम बता रहे हैं ताकि अन्य किसान भी इसका लाभ उठा सके।
सूख रहे हैं आम के पौधे (Fasal Ka Beemari Se Bachav)

प्रश्न: आम के पौधे के पत्ते सूख रहे हैं कृपया उपाय बताने का कष्ट करे।
उत्तर : कृपया निम्नलिखित उपाय अपनायें-
1. कृपया आम के नीचे के प्रभावित पत्तों को तोड़ कर दूर ले जा कर जमीन में गाड़ दें अथवा जला दें।
2. आम के पौधे में प्रति लीटर पानी में 2.5 ग्राम मैंकोजैब दवा घोल कर छिड़काव करें।
3. आम के पौधे में गोबर की ठंडी खाद/केंचुआ खाद डाल कर गुड़ाई करें और खरपतवार की निंदाई कर हटा दें।
4. गुड़ाई करने के बाद पौधे के तने के आस पास सूखी घास बिछा कर मल्चिंग कर दें जिससे सिंचाई के समय पानी के साथ मृदा उछल कर पत्तों के
तक न पहुँचे।
⇒ अनुशंसा: डॉ. केवल सिंह बघेल
अमरुद के पेड़ सूख रहे हैं (Fasal Ka Beemari Se Bachav)

प्रश्न: अमरूद के पेड़ सूख रहे हैं। कृपया उपाय बताने का कष्ट करें।
उत्तर: पेड़ को सूखने से बचाने के लिये कृपया निम्नलिखित उपाय अपनायें-
1. पेड़ की दो शाखाओं के बीच यदि बुरादा सा दिखता है, तो उस स्थान को साफ कर के देखें। यदि इस स्थान पर छिद्र दिखता है तो इस छिद्र को सिलाई अथवा तार अथवा लोहे की तीली से साफ करें।
2. फिप्रोनिल नामक दवा की 1.5 मिली दवा को एक लीटर पानी में मिला कर, इंजेक्शन की सीरिंज की सहायता से छेद में भर दें। अब इस छेद को मिट्टी अथवा गोबर से बंद कर दें। इस तरह से यदि पेड़ में और भी छिद्र हों तो सभी छिद्रों को उपचारित करें।
3. तने के आसपास जमीन में गोलाई में 1.5 ग्राम थायोफिनेट मिथाईल दवा को 1 प्रति लीटर पानी में घोल कर, नहला दें।
⇒ अनुशंसा: डॉ. अखिलेश कुमार एवं डॉ. केवल सिंह बघेल
- यह भी पढ़ें : Honey Badger Vs Lion: शेरों के झुंड से भिड़ गया छोटा सा जानवर, देखें रोमांचकारी वीडियो
खरबूजे के पौधे की कैसे करें सुरक्षा (Fasal Ka Beemari Se Bachav)

सवाल : खरबूजे के पौधे की सुरक्षा के लिए क्या करें?
उत्तर : खरबूजे के पौधे की सुरक्षा के लिये कृपया निम्नलिखित उपाय अपनायें-
1. खेत की लगातार साफ-सफाई और निराई-गुड़ाई करते रहें।
2. उत्तम गुणवत्ता का बीज बोयें जो कि रोग तथा कीट मुक्त हो।
3. फसल चक्र अपनायें अर्थात एक ही खेत में बार-बार एक ही फसल नहीं बोयें।
4. मैंकोजैब फफूँदनाशक दवा की 30 ग्राम मात्रा प्रति टंकी पानी में अथवा क्लोरोथैलोनिल फफूँदनाशक दवा की 25 ग्राम मात्रा प्रति टंकी पानी में घोलकर पौधे पर छिड़काव करें।
⇒ अनुशंसा: डॉ. अखिलेश कुमार
- यह भी पढ़ें : Sharabi Teacher ka video: नशेड़ी टीचर पर स्कूल के बच्चों ने बरसाएं जूते-चप्पल, गिरते-पड़ते भागते आया नजर, देखें वीडियो
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇