IAS Transfer MP: मध्यप्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। मोहन सरकार ने बुधवार देर रात बड़ा फैसला लेते हुए अशोकनगर जिले के कलेक्टर को बदल दिया। यह कार्रवाई एक शिकायत के बाद की गई, जिस पर सरकार और संगठन स्तर पर गंभीरता से विचार किया गया।
क्या है पूरा मामला
बुधवार देर रात राज्य सरकार ने अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह का तबादला कर दिया। उन्हें हटाकर भोपाल स्थित गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग में उपसचिव पद पर भेजा गया है। उनकी जगह साकेत मालवीय को अशोकनगर जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने देर रात आदेश जारी किए।
शिकायत के बाद तेज हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार आनंदपुर ट्रस्ट के एक पदाधिकारी ने अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह की शिकायत भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से की थी। यह शिकायत सीधे दिल्ली स्थित पार्टी हाई कमान तक पहुंची। शिकायत सामने आने के बाद सरकार ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और प्रशासनिक स्तर पर हलचल तेज कर दी गई। इसके बाद कलेक्टर को हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई।
इसलिए ली चुनाव आयोग की मंजूरी
मध्यप्रदेश में इस समय मतदाता सूची से जुड़े विशेष पुनरीक्षण कार्य अंतिम चरण में है। इस कारण सरकार सीधे तौर पर कलेक्टरों को हटाने का निर्णय नहीं ले सकती थी। इसी वजह से वैकल्पिक रास्ता अपनाते हुए तीन आईएएस अधिकारियों का एक पैनल बनाकर चुनाव आयोग को भेजा गया। आयोग की सहमति के बाद साकेत मालवीय के नाम को मंजूरी दी गई।
कौन हैं नए कलेक्टर साकेत मालवीय
साकेत मालवीय वर्तमान में व्यापम भोपाल में पदस्थ थे। उन्हें अब अशोकनगर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे भी आदित्य सिंह की तरह 2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। सरकार को उनसे जिले में प्रशासनिक संतुलन और सुचारु व्यवस्था की उम्मीद है।
सम्मान से पहले तबादला चर्चा का विषय
इस पूरे घटनाक्रम का सबसे हैरान करने वाला पहलू यह है कि आदित्य सिंह को 25 जनवरी को सम्मानित किया जाना था। मतदाता सूची से जुड़े एसआईआर कार्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें राज्यपाल मंगुभाई पटेल के हाथों सम्मान मिलने वाला था। लेकिन उससे पहले ही उनका तबादला हो जाने से प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
- यह भी पढ़ें : Apple Pay India Launch: भारत में Apple Pay की एंट्री तय, iPhone यूजर्स को मिलेगा नया डिजिटल पेमेंट ऑप्शन
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- हमारे यूट्यूब चैनल पर खबरें देखने के लिए : यहां क्लिक करें
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
