IAS Success Story: डॉक्टरी छोड़ शुरू की यूपीएससी की तैयारी, 2 बार हुई फेल, फिर तीसरे प्रयास में अपाला मिश्रा ऐसे बनीं IAS Officer

IAS Success Story: डॉक्टरी छोड़ शुरू की यूपीएससी की तैयारी, 2 बार हुई फेल, फिर तीसरे प्रयास में अपाला मिश्रा ऐसे बनीं IAS Officer
IAS Success Story: डॉक्टरी छोड़ शुरू की यूपीएससी की तैयारी, 2 बार हुई फेल, फिर तीसरे प्रयास में अपाला मिश्रा ऐसे बनीं IAS Officer

IAS Success Story: भारत की सबसे कठिन परीक्षा पास करना और आईएएस या आईपीएस अधिकारी बनना लाखों उम्मीदवारों का सपना होता है। कई सालों की कड़ी मेहनत और अनगिनत युवा दिमागों को पीछे छोड़ने के बाद, केवल कुछ प्रतिभाशाली ही इस सूची में जगह बना पाते हैं। आज की यह कहानी उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है जो UPSC परीक्षा को पास करना चाहते हैं। यह दिखाता है कि बिना किसी कोचिंग के भी UPSC परीक्षा को पास किया जा सकता है और भी अधिक मुश्किल तब होता है, जब एक प्रोफेशन में होकर प्रशासनिक सेवा में शामिल होने की दिशा चुनते हैं। लेकिन आईएएस अपाला मिश्रा ने ये कर दिखाया है। आइए जानते हैं अपाला मिश्रा की सक्सेस स्टोरी के बारे में…

आर्मी फैमिली से हैं ताल्लुक

आईएएस अपाला मिश्रा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की रहने वाली हैं। हालांकि, वह मूल रूप से बस्ती जिले की हैं। उनके पिता का नाम अमिताभ मिश्रा है। वह सेना में कर्नल की पोस्ट से रिटायर हैं। अपाला मिश्रा का भाई अभिलेख मिश्रा आर्मी में मेजर हैं।

IAS Success Story: डॉक्टरी छोड़ शुरू की यूपीएससी की तैयारी, 2 बार हुई फेल, फिर तीसरे प्रयास में अपाला मिश्रा ऐसे बनीं IAS Officer
IAS Success Story: डॉक्टरी छोड़ शुरू की यूपीएससी की तैयारी, 2 बार हुई फेल, फिर तीसरे प्रयास में अपाला मिश्रा ऐसे बनीं IAS Officer

अपाला मिश्रा की पढ़ाई (IAS Success Story)

बचपन से पढ़ाई में अच्छी रहीं अपाला ने दसवीं की पढ़ाई देहरादून से की। इसके बाद 11वीं व 12वीं की परीक्षा रोहिणी दिल्ली से की। अपाला मिश्रा ने आर्मी कॉलेज से बीडीएस पास किया और डेंटिस्ट की डिग्री हासिल की। हालांकि अपाला का सपना कुछ और था, समाज की सेवा करने का लक्ष्य बनाते हुए अपाला ने प्रशासनिक अफसर बनने की ठान ली। इसके बाद मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने प्रैक्टिस नहीं की बल्कि यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।

डॉक्टरी छोड़ शुरू की यूपीएससी की तैयारी, 2 बार हुई फेल, फिर तीसरे प्रयास में अपाला मिश्रा ऐसे बनीं IAS Officer
IAS Success Story: डॉक्टरी छोड़ शुरू की यूपीएससी की तैयारी, 2 बार हुई फेल, फिर तीसरे प्रयास में अपाला मिश्रा ऐसे बनीं IAS Officer

सफलता के साथ इंटरव्यू में पाए अच्छे अंक (IAS Success Story)

साल 2018 में पहली बार वह यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुईं, हालांकि पहले प्रयास में अपाला की कोशिश कामयाब नहीं रही। दूसरे प्रयास में भी अपाला फेल हो गईं, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी। अपने सपनों को साकार करने का लक्ष्य बनाने वाली अपाला मिश्रा कुछ समय के लिए कोचिंग जॉइन की लेकिन बाद में सेल्फ स्टडी की। लेकिन रोजाना सात से आठ घंटे पढ़ाई की और तीसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी परीक्षा पास करने के साथ-साथ इंटरव्यू में अच्छे अंक हासिल किए थे। उन्होंने साक्षात्कार में 215 नंबर हासिल की थी। इसके साथ ही एग्जाम में उन्होंने 9वीं रैंक प्राप्त की थी।

IAS Success Story: डॉक्टरी छोड़ शुरू की यूपीएससी की तैयारी, 2 बार हुई फेल, फिर तीसरे प्रयास में अपाला मिश्रा ऐसे बनीं IAS Officer
IAS Success Story: डॉक्टरी छोड़ शुरू की यूपीएससी की तैयारी, 2 बार हुई फेल, फिर तीसरे प्रयास में अपाला मिश्रा ऐसे बनीं IAS Officer

क्रिएटिव राइटर भी डॉ. अपाला मिश्रा (IAS Success Story)

डॉ. अपाला मिश्रा की मां अल्पना मिश्रा दिल्ली विश्वविद्यालय की हिंदी फैकल्टी में प्रोफेसर हैं। वह आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी की नातिन हैं। अपाला मिक्षा ने डेंटिस्ट्री में गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं। इसके साथ ही वह एक क्रिएटिव राइटर भी हैं। साहित्य अकादमी से उनकी अंग्रेजी का एक कविता संग्रह प्रकाशित हो चुका है।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇