
IAS Success Story : सृष्टि देशमुख अपनी खूबसूरती और सादगी के लिए फेमस हैं, सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं। ये मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कस्तूरबा नगर की रहने वाली हैं। जो बचपन से पढ़ाई में अव्वल रही है। इन्होंने 12 वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान 93.4 प्रतिशत अंक हासिल किया। इसके अलावा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इन्होंने 93.4% प्रतिशत प्राप्त किया।
आगे बढ़ते हुए इन्होंने भोपाल से ही बीटेक की पढ़ाई कंप्लीट की। इसके बाद इन्होंने अपना रुख UPSC की तरफ मोड़ा और टॅापर की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया। इन्होने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही अंतिम वर्ष से ही सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तयारी शुरू कर दिया था। और अपने पहले ही प्रयास में कमाल कर दिया।
कौन हैं आईएएस सृष्टि देशमुख (IAS Success Story)
2019 बैच की आईएएस अधिकारी सृष्टि जयंत देशमुख भोपाल की रहने वाली हैं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भोपाल से ही हुई है। उनका परिवार भोपाल के कस्तूरबा नगर में रहता है। पिता भी इंजीनियर हैं। सृष्टि देशमुख ने भी केमिकल इंजीनियरिंग की है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी। 2018 में सृष्टि देशमुख ने यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। उनका जन्म 1996 में हुआ है।
- Also Read : IAS Success Story: इस महिला IAS का नाम सुनकर थर-थर काँपते है माफिया, 22 की उम्र में लाई थी आल इंडिया रैंक

आईएएस सृष्टि देशमुख का कहना हैं…
सृष्टि का मानना है कि अगर आप यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको निगेटिव लोगों से दूर रहना चाहिए। वे कहती हैं कि तैयारी के दौरान ऐसे लोग आपको डिमोटिवेट करने की कोशिश करेंगे, जिससे आपकी परफॉर्मेंस प्रभावित होगी। आप यूपीएससी की तैयारी के दौरान उम्मीदवार खुद को फिजिकली और मेंटली फिट और स्ट्रॉन्ग रखें।
कैसा सृष्टि देशमुख का स्वभाव (IAS Success Story)
IAS बनने के बाद भी इनका स्वाभाव एक साधारण व्यक्ति की तरह है, ये लोगो से बहुत सहज होकर मिलती है। जिसकी वजह से आप लोग भी किसी तरह की शिकायत या परेशानी सहज होकर साझा करते है। सृस्टि देशमुख इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है, अपनी निजी जिंदगी और professional काम से जुडी जानकारियों की झलकियां शेयर करती रहती है।
- Also Read : Success Story: नताशा ने एक साथ दी चार परीक्षाएं और सभी में आई नंबर वन रैंक, पूरे प्रदेश में किया टॉप

IAS सृस्टि देशमुख की शादी
IAS सृष्टि देशमुख ने 23 अप्रैल 2022 को आईएसएस डॉक्टर नागार्जुन बी गोड़वा से शादी की सृष्टि जयंत देशमुख की मुलाकात उनसे लाल बहादुर शास्त्री अकैडमी आफ एडमिनिस्ट्रेशन इन के दौरान हुई थी और दोनों के बीच में नजदीकी बड़े और नज़दीकियां प्यार में तब्दील हो गई इसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया। उनके पति मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं। सृष्टि जयंत देशमुख के पति का नाम आईएसएस डॉक्टर नागार्जुन बी गोड़वा है जो प्रोफेशनल तौर पर आईएएस अधिकारी हैं। 2022 में सृष्टि जयंत देशमुख विवाह के बंधन बंध गए।