
IAS Success Story (Kartik Jivani) : आईएएस कार्तिक जीवाणी की सक्सेस स्टोरी काफी रोचक है (IAS Kartik Jivani Success Story)। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के कई अटेंप्ट दिए और हर बार सफल भी हुए। वे आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनने के अपने लक्ष्य को लेकर काफी स्पष्ट थे और उसकी तैयारी में लगे रहे। कार्तिक जीवाणी गुजरात के रहने वाले है। वह पढ़ाई में काफी होशियार थे। आईपीएस ऑफिसर बनने के बाद उन्होंने उसकी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी थी। लेकिन उनके मन में फिर भी आईएएस बनने की ललक थी और उन्होंने अपना सपना पूरा भी कर लिया (Kartik Jivani IAS)। भारत में आठवीं रैंक हासिल करने वाले कार्तिक जीवाणी यूपीएससी टॉपर है। उनका कहना है कि आईएएस की तैयारी करने के लिए हर दिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई करना अनिवार्य है। जानिए आईएएस कार्तिक जीवाणी की सक्सेस स्टोरी।
IPS बनने के बाद भी नहीं छोड़ा सपना
कार्तिक कई असफल प्रयासों के बाद भी आईएएस के लिए रैंक हासिल नहीं कर पाए। जिसके चलते उन्होंने आईपीएस (IPS) की पोस्ट को चुन लिया. लेकिन कार्तिक के अंदर आईएएस (IAS) बनने की ललक कभी भी कम नहीं हुई। उन्होंने अपने ज्वाइनिंग के बाद भी तैयारी जारी रखी और आईएएस की परीक्षा निकाल ली। कार्तिक की तैयारी और नौकरी के बीच में कई सारी दिक्कतें आई, लेकिन उन्होंने हर मुश्किल का सामना डट के किया और अपना सपना पूरा कर लिया।
- Also Read : IAS Success Story : पहली बार में ही किस तरह पास की आईएएस की परीक्षा, जानिए सृष्टि देशमुख के सीक्रेट टिप्स

तीन बार इस कठिन परीक्षा को पास किया (IAS Success Story)
कार्तिक जीवाणी, वो शख्स है जिन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने एक बार नहीं बल्कि तीन बार इस कठिन परीक्षा को पास किया और आईएएस (IAS) अधिकारी बनने का अपना सपना पूरा किया। गुजरात के सूरत के रहने वाले कार्तिक ने अपनी 12वीं की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम से पूरी की। हर छात्र की तरह उन्होंने जेईई मेंस की परीक्षा दी और IIT Bombay में एडमिशन लिया।
- Also Read : IAS Success Story : हिंदी मीडियम से पढ़ाई करके आईएएस अफसर बनीं सुरभि गौतम, जानिए संघर्ष से सफलता तक का सफर
सपना पूरा करने के लिए की दिन रात पढ़ाई
कार्तिक का आईएएस बनने का सपना था और इसे पूरा करने के लिए उन्होंने दिन-रात पढ़ाई की। इस दौरान उनकी आईपीएस पद की भी ट्रेनिंग चल रही थी। इस बीच उन्होंने 15 दिनों की छुट्टी ली और अपने घर आ गए, जहां उन्होंने 10-10 घंटों तक पढ़ाई की। वर्ष 2020 में कार्तिक फिर से परीक्षा में बैठे। कड़ी मेहनत और लगन के कारण उन्होंने ये परीक्षा भी पास की। 8 रैंक के साथ ही उनका आईएएस बनने का सपना पूरा हुआ।
- Also Read : Hero Splendor : अब और भी शानदार फीचर्स के साथ आ रही स्पलेंडर, डिमांड इतनी कि स्टॉक हो गया खत्म
IAS की तैयारी कैसे करें?
अगर आप भी कार्तिक की तरह IAS बनने का सपना देख रहे है तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ स्मार्ट वर्क भी काफी जरूरी होता है।
कार्तिक के मुताबिक, सिविल सेवाओं में करियर बनाने के लिए आपको पता होना चाहिए कि क्या पढ़ना है और क्या नहीं पढ़ना है। मेहनत के साथ-साथ स्मार्ट होना भी काफी आवश्यक होता है।
परीक्षा को पास करना है तो अनुशासन होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिस सबजेक्ट में आपकी पकड़ मजबूत है उसे पहले तैयार करें, वहीं बाकी सब्जेक्ट के बारे में जानकारी जुटाए और उसे दिलचस्पी से पढ़े। IAS की परीक्षा की तैयारी करनी है तो हर दिन 7-9 घंटे की पढ़ाई बहद जरूरी है।