22 साल की Ananya Singh पहले ही प्रयास में बन गई IAS, बताया टॉपर बनने का सीक्रेट, इंस्‍पायर करेगी स्‍टोरी- IAS Success Story in hindi

22 साल की अनन्‍या पहले ही प्रयास में बन गई IAS, बताया टॉपर बनने का सीक्रेट, इंस्‍पायर करेगी स्‍टोरी- IAS Success Story in hindi

IAS Success Story in hindi : यूपीएससी (UPSC) यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले देश के शीर्ष अफसरों में गिने जाते है। आज हम आपके लिए महज 22 साल की उम्र में आईएएस बनने वाली अनन्या सिंह (IAS Ananya Singh) की स्टोरी लेकर आए हैं । उन्होंने किस तरह इतनी कम उम्र में आईएएस का एग्जाम (IAS EXAM Prepration) क्रेक किया। उन्‍होंने क्या-क्या तरीकों को अपनाया और किस तरह से तैयारी की। ये सारी बातें आपके साथ शेयर करेंगे। अनन्या ने कुछ टिप्स भी युवाओं को दिए हैं जिससे वे तैयारी कर आसानी से परीक्षा को पास कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं अनन्या किस तरह 22 साल की उम्र में आईएएस बनी…

कौन है अनन्या सिंह

प्रयागराज के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से शुरुआती पढ़ाई करने वाली अनन्या सिंह पढ़ाई में काफी अच्छी थी। अनन्या के दसवीं में 96% और 12वीं में 98.25% अंक आए थे। वह दोनों परीक्षाओं में सीआइएससीइ बोर्ड से जिले की टॉपर रही थी। 12वीं कंप्लीट होने के बाद अनन्या ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में दाखिला लिया और इन इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन भी पूरा कर लिया।

22 साल की अनन्‍या पहले ही प्रयास में बन गई IAS, बताया टॉपर बनने का सीक्रेट, इंस्‍पायर करेगी स्‍टोरी- IAS Success Story in hindi

अनन्या बचपन से ही सपना देखा करती थी कि वह एक आईएएस अफसर (IAS Officer) बनकर देश की सेवा करेगी। उन्होंने ग्रेजुएशन के आखिरी साल में सिविल एग्जामिनेशंस की तैयारी शुरू कर दी और महज 1 साल की कोशिश में उन्होंने इस एग्जाम को क्रैक भी कर लिया।

यूपीएससी एग्जाम की तैयारी को लेकर अनन्या ने बताया कि वह शुरुआत में रोजाना 7 से 8 घंटा पढ़ाई करती थी लेकिन देश मजबूत होने के बाद उन्होंने पढ़ाई का समय कम कर लिया और इसे 6 घंटे रोजाना फिक्स कर लिया। वह अपने टाइमटेबल को मैनेज करते हुए हर दिन 6 घंटे पढ़ाई पूरी जरूर करती थी।

IAS officer Ananya Singh Success Story: Secured AIR 51 in UPSC exam in first attempt after 1 year of preparation | सिर्फ 1 साल की तैयारी और पास कर लिया UPSC Exam,

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनन्या सिंह ने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के लिए टाइम टेबल बनाया हुआ था। वह उसी को ध्यान में रखकर हमेशा पढ़ाई करती थी। अनन्या का कहना था कि प्री और मैंस क्या एग्जाम का समय कठिन होता है इस दौरान कड़ी मेहनत करना बेहद जरूरी होता है।

अनन्या ने बताया कि यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के लिए उन्होंने सबसे पहले किताबों की लिस्ट तैयार की। सिलेबस के अनुसार किताबें जमा की। इसके बाद हैंड नोट्स बनाएं।

Meet IAS officer Ananya Singh who secured AIR 51 in UPSC exam in first attempt

अनन्या का कहना है नोट बनाने के फायदे होते है। पहला नोट्स लिखने की वजह से आंसर दिमाग में रजिस्टर हो जाते हैं। दूसरा यह शार्ट स्क्रिप्ट होते जिसकी वजह से रिवीजन में बहुत आसानी हो जाती है।

अपनी रणनीति के अनुसार तैयारी कर अनन्या सिर्फ 1 साल की तैयारी में ही सिविल सेवा परीक्षा में टॉपर रही। उन्होंने 2019 की सिविल सेवा परीक्षा में 51वी रैंक हासिल की और आईएएस अधिकारी बन चुकी है।