Hyundai Creta Viral Video: शख्स ने 18.50 लाख की कार को बना दिया ‘गधा गाड़ी’, वीडियो देखकर हर कोई हैरान, जानें क्या हैं मामला

By
Last updated:
Hyundai Creta Viral Video: शख्स ने 18.50 लाख की कार को बना दिया 'गधा गाड़ी', वीडियो देखकर हर कोई हैरान, जानें क्या हैं मामला
Source: Credit – Social Media

Hyundai Creta Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक युवक हुंडई की 18.50 लाख रुपए की क्रेटा कार को गधा गाड़ी बनाकर चलाता नजर आ रहा है। यह वीडियो उदयपुर का बताया जा रहा है। एक शख्स ने यहां पर 18.50 लाख रुपए की गाड़ी खरीदी और जब वह डेढ़ महीने में ही खराब हो गई तो उसने अपना विरोध जताने के लिए अनूठा तरीका निकाला और गधों की मदद से कार को खींचना शुरू कर दिया। इसी दौरान किसी ने इस पूरे घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो अब सुर्खियां बटोर रहा है।

गधों से खिंचवाई कार (Hyundai Creta Viral Video)

दरअसल, उदयपुर के सुंदरवास निवासी राजकुमार नाम के एक शख्स ने श्रीराम हुंडई प्रबंधन के व्यवहार से नाराज होकर अपना विरोध जताया। राजकुमार का कहना है कि उन्होंने हुंडई की क्रेटा कार का सेकंड टॉप मॉडल 18.50 लाख रुपए में खरीदा था, लेकिन कार खरीदने के बाद से 1 महीने में ही इस में खराबी आने लगी। हद तो तब हो गई जब सगाई के समय ससुराल में उनकी कार बंद हो गई। उन्होंने कंपनी को फोन करके इसे ले जाने कर कहा, लेकिन सुबह 9 से शाम 7 बजे तक कार नहीं ले जाने पर वे गुस्से में आकर कार को गधों से खिंचवाते हुए श्रीराम हुंडई शोरूम पहुंच गए।

शोरूम के कर दिया दरवाजे बंद

जब राजकुमार हुंडई क्रेटा को गधे से खिंचवाते हुए शोरूम पहुंचे तो वहां के कर्मचारियों ने शोरूम के दरवाजे बंद कर दिए और कार को अंदर लेने से मना कर दिया। राजकुमार का कहना है कि उन्होंने इतने पैसे अच्छी कार खरीदने के लिए खर्च किए, लेकिन प्रबंधन की वजह से उन्हें बार-बार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

https://twitter.com/Manish_IndiaTV/status/1651089446287327232

(डिस्‍क्‍लेमर : Betul Update के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। बैतूल अपडेट दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट बैतूल अपडेट के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News