खंडवा : Hindu-Muslim Love Marriage बुरहानपुर जिले की दो युवतियों ने खंडवा के महादेवगढ़ में हिंदू युवकों से विवाह रचाकर सनातन धर्म अपना लिया। लुबना से लक्ष्मी और नरगिस से नेहा बनी युवतियों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। दोनों ही युवतियां हिंदू सनातन धर्म से प्रेरित होकर रामचरित मानस का पाठ कर रही हैं।
खंडवा के महादेवगढ़ में एक सप्ताह में हुए दो विवाह चर्चा का विषय बने हुए हैं। यहां नरगिस ने नेहा बनकर बुरहानपुर जिले के सिंधखेड़ा के प्रमोद चौकसे से विवाह किया है। इसी तरह, नेपानगर के हर्षित ठाकुर के साथ लुबना कुरैशी ने लक्ष्मी ठाकुर बनकर विवाह किया है।
दोनों युवतियों का कहना है कि सनातन धर्म के संस्कार और रीति-रिवाज में कट्टरता का कोई स्थान नहीं है। सभी प्राणियों के प्रति बंधुत्व का भाव रहता है। महिलाओं का सम्मान है। इससे प्रेरित होकर उन्होंने सनातन अपनाया है। महादेवगढ़ संरक्षक अशोक पालीवाल ने बताया कि ये युवतियां स्वेच्छा से सनातन धर्म से प्रेरित हुई हैं।
यह भी पढ़ें :Pradhan Mantri Kusum Yojana 2024 : प्रधानमंत्री कुसुम योजना क्या हैं ? और इससे कैसे लाभ होता हैं ?
रामचरित मानस का कर रहीं पाठ
लुबना से लक्ष्मी बनी युवती ने कहा कि मुझे सनातन धर्म से बचपन से ही लगाव था। मुझे सनातन इसलिए पसंद है कि इसकी शुरुआत ही निर्माण से होती है। बोलीं- हर्षित गोल्डी ठाकुर से विवाह कर मैं बहुत खुश हूं। लक्ष्मी ने कहा कि मुझे रामायण का पाठ करना अच्छा लगता है। राम चरित मानस का पाठ कर रही हूं। इसी से मेरा हृदय परिवर्तन हुआ। उन्होंने कहा कि यदि हमारे इस विवाह की वजह से पति और उनके परिवार को किसी ने परेशान किया तो कार्रवाई के लिए कदम उठाऊंगी।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com