Hemant Khandelwal Statement: भिंड जिले में हाल ही में हुए घटनाक्रम की तरह अप्रिय स्थिति न बनें, इसके लिए जनप्रतिनिधियों और नौकरशाहों को चाहिए कि वे आपसी सामंजस्य से काम लें। यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने बैतूल में रविवार को कही।
यहां दीनदयाल रसोई के शुभारंभ अवसर पर पत्रकारों द्वारा भिंड जिले के घटनाक्रम को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी। गौरतलब है कि हाल ही में भिंड में विधायक और कलेक्टर के बीच हुए विवाद का मामला देश भर में छा गया था।
हर व्यक्ति की होती हैं अपनी सीमाएं
श्री खंडेलवाल ने आगे कहा कि हर व्यक्ति की अपनी सीमाएं होती हैं। जनप्रतिनिधियों पर कई बार समाज और जनता की समस्याओं का दबाव रहता है। जिसके चलते उनसे ऐसा व्यवहार हो जाता है, जो नहीं होना चाहिए।
आम जनता की समस्याएं ही सर्वोपरि
इधर दूसरी ओर अधिकारियों को भी परिस्थितियों के अनुसार व्यवहार करना चाहिए। जनता की समस्या सर्वोपरि है। इसलिए दोनों ही वर्गों को सामंजस्य और संयम से काम लेना चाहिए। ताकि ऐसी स्थिति निर्मित ही न हो।
ऐसी घटनाओं का लिया है संज्ञान
प्रदेश अध्यक्ष श्री खंडेलवाल ने बताया कि प्रदेश में हाल ही में सामने आई दो-तीन घटनाओं पर संगठन ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी इस मुद्दे पर बातचीत की है। श्री खंडेलवाल ने यह भरोसा भी दिलाया कि भविष्य में कोशिश की जाएगी कि इस तरह की घटनाएं न हों।
- यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission Allowances: आठवें वेतन आयोग में घटेंगे भत्ते, क्या होगा कर्मचारियों की आय पर असर?
परिस्थितियां बना देती ऐसी स्थितियां
श्री खंडेलवाल ने आगे कहा कि मानव स्वभाव है कि गाइडलाइन कितनी भी बना दो, परिस्थिति के कारण कभी-कभी विवाद की स्थिति बन जाती है। लेकिन, हमारा निरंतर प्रयास है कि जनप्रतिनिधि और ब्यूरोक्रेट्स के बीच आपसी सामंजस्य बना रहे।
दीनदयाल रसोई में अब चाय-नाश्ते की भी सेवा

गरीबों, मजदूरों और जरूरतमंदों को ससम्मान भरपेट भोजन उपलब्ध कराने वाली दीनदयाल रसोई का बैतूल में पुन: संचालन रविवार 31 अगस्त से शुरू किया गया है। इसका शुभारंभ सुबह 8.30 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खंडेलवाल ने किया।
इस बार फिर विश्वकर्मा समाज को बागडोर
इस बार दीनदयाल रसोई का संचालन एक बार फिर विश्वकर्मा समाज समिति को सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि बैतूल में दीनदयाल रसोई की शुरुआत सबसे पहले वर्ष 2015-16 में विधायक हेमंत खंडेलवाल ने स्थानीय प्रतिष्ठित नागरिकों और व्यापारियों के सहयोग से की थी।
- यह भी पढ़ें : Betul Proof Range Expansion: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का प्रूफ रेंज को लेकर बड़ा बयान, कही यह बात…
बाद में प्रदेश भर में हुई लागू
यह पहल इतनी सफल रही कि बाद में इसे पूरे प्रदेश में लागू किया गया। बैतूल की दीनदयाल रसोई योजना ने प्रदेश स्तर पर एक मॉडल का रूप लिया। शुभारंभ अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि शासन की मदद से शुरू हुई यह योजना गरीबों और मजदूरों के लिए वरदान साबित हुई है।

मात्र 5 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन
बैतूल का मॉडल प्रदेश में सबसे सफल माना गया और अब भी इसे उसी जिम्मेदारी और संकल्प के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीबों और मजदूरों को मात्र 5 रुपए में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
सुबह-सुबह नाश्ते और चाय की व्यवस्था
प्रदेश अध्यक्ष ने विश्वकर्मा समाज समिति और नगर पालिका से आग्रह किया कि बैतूल में एक और पहल की जाएं। उन्होंने कहा कि मजदूर वर्ग सुबह 8 से 9 बजे तक काम पर निकल जाता है और दिन में 12 से 1 बजे भोजन के लिए नहीं लौट पाता। ऐसे में उनके लिए सुबह चाय और नाश्ते की व्यवस्था भी अलग से की जाएं। इस सुझाव को सभी ने सराहा और इस दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
- यह भी पढ़ें : MP Development Projects: एमपी के इस शहर में बनेगा करोड़ों का भव्य स्टेडियम, यूनिवर्सिटी की सौगात भी मिलेगी
कोई भूखा आया है तो भूखा न जाएं
श्री खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताते हुए कहा कि सरकार और समाज का यह साझा दायित्व है कि कोई भी गरीब या मजदूर शहर में भूखा पेट आया है तो वह भूखा पेट वापस न जाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने जन्मदिन या पूर्वजों की पुण्यतिथि पर दीनदयाल रसोई में सहयोग दें, ताकि इस सेवा को और मजबूती मिले।
शुभारंभ पर यह रहे प्रमुख रूप से मौजूद
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आनंद प्रजापति, पप्पी शुक्ला, विश्वकर्मा समाज समिति अध्यक्ष गणेश प्रसाद मालवी, शशिकांत मालवी सचिव, देवेन्द्र बबलू मालवी, हर्ष मालवी कार्यकारी अध्यक्ष, वीरेन्द्र मालवी कोषाध्यक्ष, देवकुमार मालवी सह सचिव, विष्णुकांत मालवी, विनय बंटी मालवी युवा मंच अध्यक्ष, नितेश बंटी मालवी, बद्री प्रसाद, विवेक गुड्डू मालवी, रवि मालवी, मनोज मालवी, संतोष मालवी सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी और पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
