Goat theft gang arrested: MP में पन्ना और सिवनी का बकरी चोर गैंग गिरफ्तार, 10.50 लाख का मसरूका जब्त

Goat theft gang arrested: मध्यप्रदेश के सिवनी और पन्ना जिले के 5 आरोपियों का गिरोह बैतूल जिले से बकरा-बकरियों को चोरी कर ले जा रहा था। सूचना मिलने पर बैतूल कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लोडिंग वाहन सहित कुल 10.50 लाख रुपये का मसरूका जप्त किया गया है।

कोतवाली बैतूल टीआई रविकांत डेहरिया ने बताया कि पुलिस ने बकरा-बकरी चोरी करने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चोरी गए 7 नग बकरा-बकरी और एक लोडिंग वाहन को भी बरामद किया है।

Betul youth dead body: नाले में मिला युवक का शव, जांच के बाद होगी मौत की वजह साफ

देवगांव से ला रहे थे चुरा कर (Goat theft gang arrested)

28 जुलाई 2025 को फरियादी शुभम पिता अशोक जैसवाल (उम्र 27 वर्ष, निवासी देवगांव) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 03 जुलाई 2025 को रात्रि लगभग 1 से 2 बजे के बीच उसके गाट फार्म से अज्ञात चोर एक लोडिंग वाहन के माध्यम से उसके 7 नग बकरा-बकरी चोरी कर ले गए। इस पर कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 769/2024, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

हाईवे पर घेराबंदी कर पकड़ा (Goat theft gang arrested)

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई प्रारंभ की। इसी दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक लोडिंग वाहन बैतूल बाजार से शाहपुर की ओर बकरा-बकरी लेकर हाईवे से जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और सोनाघाटी हाईवे पर नाकाबंदी कर वाहन को रोका गया।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार (Goat theft gang arrested)

वाहन चालक ने अपना नाम निलेश सरयाम (निवासी सुक्कम, थाना धूमा, जिला सिवनी) बताया। वाहन में चार अन्य लोग अमीर खान (उम्र 45 वर्ष), अरमान खान (उम्र 29 वर्ष), इनूस खान (उम्र 25 वर्ष) और तस्बीर खान (उम्र 20 वर्ष) सभी निवासी बड़ागांव, थाना देनेन्द्र नगर, जिला पन्ना भी सवार थे।

बकरा-बकरी चोरी की घटना कबूली (Goat theft gang arrested)

बकरा-बकरी के संबंध में जब दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई वैध कागज प्रस्तुत नहीं कर सके। पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने चोरी की बात स्वीकार कर ली। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। आरोपियों से 7 नग बकरा-बकरी (कीमत लगभग 50,000 रुपये) और लोडिंग वाहन (अनुमानित मूल्य 10 लाख) रुपये कुल जब्ती 10.50 लाख रुपये की की गई है।

इस टीम की रही मुख्य भूमिका (Goat theft gang arrested)

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया, उप निरीक्षक राकेश सरयाम, प्रधान आरक्षक दीपक कटियार, अजय भलावी, आरक्षक रोहित नवरेती, अमरदास, ओमकार यदुवंशी एवं आरक्षक राजकुमार रघुवंशी की भूमिका रही। (Goat theft gang arrested)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment