
Gmail Account: Gmail यूजर्स के लिए बेहद जरूरी खबर! गूगल ने 1 दिसंबर 2023 से जीमेल अकाउंट (Gmail Account) को बंद करने का ऐलान किया है। यह सभी Account 1 दिसंबर को डिलीट हो जाएंगे। इस पॉलिसी के तहत जीमेल, फोटो, ड्राइव डॉक्यूमेंट (drive document) को बंद किया जाएगा। अगर आप भी जीमेल यूजर्स (Gmail Account) हैं और पिछले करीब 2 साल से जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है, तो आपको ऐसे सभी जीमेल अकाउंट को बंद किया जाएगा। साथ ही अगर जीमेल, फोटो और ड्राइव डॉक्यूमेंट का लंबे वक्त से इस्तेमाल नहीं किया है, तो इन्हें बंद कर देना चाहिए। (Gmail Account)
कौन से Gmail Account को किया जाएगा बंद? (Gmail Account)
अगर आपने लंबे वक्त से गूगल अकाउंट को लॉगिन नहीं किया हैं, तो आपका अकाउंट बंद हो सकता है। अगर आप लगातार जीमेल का इस्तेमाल कर रहे हैं। मतलब जीमेल के एक्टिव यूजर्स हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे किसी व्यक्ति का जीमेल अकाउंट डिलीट नहीं होगा।
जानिए क्यों करना पड़ रहा अकाउंट डिलीट? (Gmail Account)
गूगल ने अपने ब्लॉगपोस्ट में बताया कि उनके इंटरनल एनालिसिस से पता चला है कि इनएक्टिव अकाउंट में 2 Step Verification सेटअप करने की संभावना एक्टिव अकाउंट की तुलना में करीब 10 गुना कम है। यानि कि अकाउंट आमतौर पर असुरक्षित होते हैं।
Google करेंगा पुराने अकाउंट को डिलीट (Gmail Account)
बता दें कि गूगल की नई पॉलिसी में स्कूल या कारोबारी जगत के गूगल और जीमेल अकाउंट को शामिल नहीं किया गया है। गूगल ओन्ड प्रोडक्ट जैसे जीमेल, ड्राइव, डॉक्स, मीट, कैलेंडर और फोटो को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। गूगल ने कहा कि YouTube और ब्लॉगर को इस लिस्ट से बाहर रखा गया है। (Gmail Account)
1 दिसंबर से पहले कर लें अपना डेटा सेव (Gmail Account)
आप नहीं चाहते हैं कि जीमेल अकाउंट डीएक्टिवेट होने से आपका डेटा डिलीट हो जाएं, तो आपको 1 दिसंबर से पहले आपको जीमेल डेटा का सेव कर लेना चाहिए। वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्योंकि आपने लंबे वक्त से जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है, तो आपका डेटा डिलीट हो सकता है।
- Also Read: H9N2 Virus China : कोरोना के बाद अब चीन में नई बीमारी, भारत सरकार भी अलर्ट, शुरू की निगरानी
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇