
Ganesh Visarjan: बैतूल। दस दिनों तक जिले भर में गणेशोत्सव की धूम रही। आज गुरूवार को अनंत चतुदर्शी पर जिला मुख्यालय बैतूल सहित जिले भर की नदियों पर प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी।
सुरक्षा की दृष्टि से सभी घाटों पर पुलिस बल और गोताखोर तैनात किए जाएंगे। जिला मुख्यालय पर हर साल की तरह 6 घाटों पर विर्सजन की व्यवस्था की गई है। पुलिस, होमगार्ड एवं नगर पालिका द्वारा विसर्जन के एक दिन पहले ही तमाम व्यवस्थाएं बना ली गई है।
पूरे जिले में 12 पाइंट और 6 मोबाईल पार्टी के साथ पुलिस के लगभग 400-500 जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। अकेले बैतूल शहर में लगभग 100 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है।
- यह भी पढ़ें: MP News : एमपी के इस गांव में नहीं विराजी एक भी गणेश प्रतिमा, सौ सालों से चल रही परंपरा, यह है इसकी वजह…
जिला मुख्यालय के अलावा जिले में ताप्ती घाट, खेड़ी घाट, घोघरा, हनुमानडोल, पूर्णा, माचना शाहपुर सहित अन्य स्थानों पर भी सुरक्षित विसर्जन के लिए तैयारी की गई है। विसर्जन स्थलों पर निकायों द्वारा लाईटिंग, जेसीबी व अन्य तैनाती की है। होमगार्ड एवं गोताखोर भी हर घाट पर तैनात रहेंगे।
- यह भी पढ़ें: Ganesh Vandana: आज सुन ली ये गणेश वंदना तो बन जाएगा आपका दिन, करें सुबह की सकारात्मक शुरूआत
शहर में जहां 12 पाइंट पर 100 पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे वहीं पूरे जिले में 400 पुलिसकर्मियों की तैनाती एसपी सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में की गई है। बैतूल चल समारोह को लेकर संवेदनशील शहर की श्रेणी में आता है।
इसे देखते हुए पूर्व के वर्षों में जिले के बाहर से भी पुलिस बल मिलता आया है, लेकिन इस बार बाहर से फोर्स नहीं मिला है। इसी वजह जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से एसडीओपी और टीआई की भी बैतूल शहर में ड्यूटी लगाई गई है। यह टीमें पूरे शहर में निगरानी करेगी। शहर में 6 पेट्रोलिंग टीम भी झांकियों एवं मंडलों की निगरानी करेंगी।
- यह भी पढ़ें: Shri Ganesh Vandana : आज दिन की शुरूआत करें श्री गणेश जी की इस प्यारी सी वंदना के साथ…
चल समारोह में यहां होगी सभी की नजरें
हर बार की तरह इस बार भी चल समारोह में सभी की नजर लल्ली चौक पर रहेगी। यहां पर वर्षों से अखाड़े और विभिन्न गणेश उत्सव समिति के कलाकार करतब दिखाते है। इनके लिए समय निर्धारित किया जा चुका है। पूर्व में शांति समिति की बैठक आयोजित कर अधिकारियों ने इस संंबंध में दिशा निर्देश जारी किए है।
- यह भी पढ़ें: Ganesh Utsav : अभिनेत्री अलंकृता सहाय ने बप्पा के विसर्जन को लेकर श्रद्धालुओं को दी दुखी न होने की सलाह
सभी से शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने का आग्रह किया गया है। इसके बावजूद पुलिस लल्ली चौक पर दो ड्रोन कैमरे और लगभग आधा सैकड़ा से अधिकारी और पुलिस कर्मियों को तैनात करेंगी।
विर्सजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा गया है। जिले में कुल 400 पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। 12 पाइंट पर जिला मुख्यालय पर भी तैनाती रहेगी और 6 पेट्रोलिंग टीम निगरानी के लिए बनाई गई है।
– नीरज सोनी, एएसपी, बैतूल
https://www.betulupdate.com/62473/