
Funny Jokes In Hindi : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Funny Jokes In Hindi )
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes In Hindi ) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Funny Jokes In Hindi)
- Also Read: GK in Hindi : बताएं आखिर 2 रुपये में आने वाली वो कौन सी चीज है, जिससे सारा कमरा भर जाता है?
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes In Hindi)
एक बार गटरू के पापा जंगल दिखाने ले गए।
वहां पेड़ पर एक सांप लटका देखा,
गटरू- अरे सांप.. लटकने से कुछ नहीं होगा,
मम्मी को बोलो कॉम्प्लान पिलाएं।
पत्नी- सुनो, मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दो।
पति- तुम्हें फेसबुक चलानी आती है?
पत्नी- आप चलना मैं पीछे बैठ जाउंगी।
टीचर- तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो?
बच्चा- मम्मी-पापा लड़ रहे थे.
टीचर- वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए?
बच्चा- मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास।
टीचर को लगा झटका।।
टीचर- मैं जो पूंछू उसका जवाब फटाफट देना
पप्पू- जी सर,
टीचर- भारत की राजधानी बताओ?
पप्पू- फटाफट टीचर अभी तक सौरव को पीट रहा है।
- Also Read: Best 7 Seater Car: गजब का माइलेज देती है ये सस्ती 7 Seater कार, महंगी गाड़ी वाले मिलते हैं फीचर
बरसात के प्यारे मौसम में….
सिंगल- सपने देखते हैं, घूमते फिरते हैं…
कपल- डेट करते हैं, चाय-पकौड़े खाते हैं
शादीशुदा- ये कपड़े कहां सुखाने डालूं।
- Also Read: Digital Skills Jobs : लाखों की नौकरी दिलाएंगी ये स्कील्स, घर बैठे कर सकते है ये कोर्सेस
लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया
उसने सोचा क्यों न लड़की से अंग्रेजी में बात करूं?
उसने लड़की से पूछा- इंग्लिश चलेगी ना?
लड़की- जी प्याज और नमकीन साथ हो तो देशी भी चलेगी।
लड़के को लगा झटका!
- Also Read: Digital Skills Jobs : लाखों की नौकरी दिलाएंगी ये स्कील्स, घर बैठे कर सकते है ये कोर्सेस
√ मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स (Funny Jokes In Hindi) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे http://betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें http://betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें