funny jokes in hindi: गर्लफ्रेंड बोली- जानू डायमंड रिंग दे दो, बॉयफ्रेंड का जवाब सुनकर हंसी नहीं रुकेगी

funny jokes in hindi: जोक्स सुनना या पढ़ना सिर्फ़ मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके कई फायदे हैं। सबसे बड़ा लाभ यह है कि हंसी तनाव को तुरंत कम करती है। जब हम चुटकुले सुनते हैं तो दिमाग में एंडोर्फिन नामक “हैप्पी हार्मोन” निकलते हैं, जो हमें हल्का और खुश महसूस कराते हैं। इससे मानसिक दबाव और चिंता कम होती है।

दूसरा फायदा यह है कि हंसी हमारी प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) को मज़बूत करती है। शोध बताते हैं कि नियमित रूप से हंसने से शरीर की रोगों से लड़ने की शक्ति बढ़ती है। साथ ही, यह दिल की सेहत के लिए भी अच्छा है क्योंकि हंसने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है।

जोक्स सुनने से रिश्तों में भी नज़दीकी आती है। जब लोग साथ बैठकर हंसते हैं तो आपसी समझ और विश्वास गहरा होता है। यह बातचीत को हल्का-फुल्का और खुशनुमा बनाता है।

इसके अलावा, हंसी रचनात्मकता (Creativity) को भी बढ़ाती है क्योंकि खुश दिमाग नए विचारों को आसानी से अपनाता है। इसलिए रोज़मर्रा की व्यस्त और तनावपूर्ण जिंदगी में थोड़ी देर चुटकुले सुनना मानसिक, शारीरिक और सामाजिक स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। तो आइये जोक्स पढ़कर आज के दिन को खुशनुमा बनाते हैं…

एक आदमी की बीवी गुजर गई
आदमी रोते हुए बोला- मुझे छोड़कर क्यों चली गई
उसे रोता देख पास खड़ी लड़की ने अपनी सहेली से कहा-
कितना प्यार करता है अपनी बीवी से
काश मेरे पास इसका पता होता, तो मैं इससे शादी कर लेती
आदमी ने लड़की की बात सुन ली और रोते हुए ऊंची आवाज में बोला-
लखनऊ गोमती नगर सेक्टर 4, मकान नंबर 12…..

लड़का- आई लव यू
लड़की- आई लव यू टू
लड़का- कितना प्यार करती हो तुम मुझसे?
लड़की- जितना तुम करते हो
लड़का- धत्त तेरी की, इसका मतलब तू भी टाइमपास ही कर रही है…..

लड़की बस में चढ़ी तो सब सीटें भरी हुई थी
लड़की ने एक सीट पर बैठे लड़के से कहा- प्लीज आप मुझे सीट दे दीजिए
लड़के ने तुनककर पूछा- क्यों दे दूं?
लड़की ने कहा- अरे लड़की खड़ी है, सीट भी नहीं दे सकते क्या?
लड़का बोला- आप मुझसे शादी कर लो
लड़की गुस्से में बोली- किस खुशी में कर लूं
लड़का तुरंत बोला- लड़का कुंवारा घूम रहा है, शादी भी नहीं कर सकती क्या?

funny jokes in hindi: गर्लफ्रेंड बोली- जानू डायमंड रिंग दे दो, बॉयफ्रेंड का जवाब सुनकर हंसी नहीं रुकेगी

राजू- तुम अक्सर इतने सुकून से कैसे रहते हो?
सुरेश- मैं बेवकूफ लोगों से बहस नहीं करता,
मैं बस उन्हें कह देता हूं कि- हां तुम ठीक कह रहे हो
राजू- लेकिन ये तो एकदम बेतुकी बात है,
हमें अपनी बात मनवाकर रहना चाहिए
सुरेश- हां तुम ठीक कह रहे हो….

जेलर- कल तुम्हें फांसी होगी, बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है?
कैदी- मैं तरबूज खाना चाहता हूं
जेलर- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है
कैदी- कोई बात नहीं, मैं इंतजार कर लूंगा…..

पप्पू- पिछले महीने मेरा एक्सीडेंट हुआ और तू मिलने तक नहीं आया
गप्पू- मैं भूल गया था, अब अगली बार होगा तब पक्का आऊंगा….

टीचर- सभी बच्चे अपना-अपना नाम और पंसद बताओ?
पहला लड़का- हमारा नाम छोटू है और हमें इमरती पंसद है
दूसरा लड़का- हमारा नाम गोलू है और हमको भी इमरती पंसद है
तीसरा लड़का- हमारा नाम गप्पू है, हमें भी इमरती पंसद है
टीचर- अरे वाह, सबकी पंसद एक है
टीचर- लड़की तुम्हारा नाम क्या है?
लड़की- हमारा नाम इमरती है
टीचर बेहोश…..

बॉयफ्रेंड- कहां हो बेबी?
गर्लफ्रेंड- मैं मॉम-डैड के साथ फाइव स्टार में डिनर कर रही हूं,
घर पहुंच कर बात करती हूं, वैसे तुम कहां हो?
बॉयफ्रेंड- जिस भंडारे में तुम खा रही हो, मैं वहीं तुम्हारे पीछे वाली लाइन में
पूड़ी परोस रहा हूं, चाहिए हो तो बता देना…..

funny jokes in hindi: गर्लफ्रेंड बोली- जानू डायमंड रिंग दे दो, बॉयफ्रेंड का जवाब सुनकर हंसी नहीं रुकेगी

गर्लफ्रेंड- जानू अपनी ये डायमंड रिंग मुझे दे दो,
बॉयफ्रेंड- क्यों डार्लिंग?
गर्लफ्रेंड- मैं रोज इसे देखकर तुम्हें याद किया करुंगी
बॉयफ्रेंड- याद तो तुम वैसे भी मुझे किया करोगी
गर्लफ्रेंड- वो कैसे?
बॉयफ्रेंड- ये सोचकर कि डायमंड रिंग मांगी थी,
पर कुत्ते ने दी नहीं…..

सुरेश (मोहन से)- कभी किसी की हाय नहीं लेनी चाहिए
मोहन- क्या हुआ?
सुरेश- सुबह-सुबह पड़ोसन हाय बोल रही थी, मैने ले ली
और बीवी ने देख लिया
मोहन- फिर क्या हुआ?
सुरेश- 3 दिन से बाहर ही खा रहा हूं…..

बस में कॉलेज की लड़कियां चढ़ने से बस भर गयी और
गोलू नीचे रह गया
कंडक्टर- नो मोर, नो मोर
गोलू- मोरनी-मोरनी चढ़ा ली और हम आये तो नो मोर……

funny jokes in hindi: गर्लफ्रेंड बोली- जानू डायमंड रिंग दे दो, बॉयफ्रेंड का जवाब सुनकर हंसी नहीं रुकेगी

लड़का- बाबा कोई नौकरी नहीं लग रही,
इंजीनियर हूं, कोई उपाय बताइए?
बाबा- बेटा कौन सी ब्रांच है?
लड़का- इलेक्ट्रिकल।
बाबा- फिर तो मुझे नहीं पता बेटा, क्योंकि मैं मेकेनिकल से था…

पप्पू एक बाबा के पास जाता है
पप्पू- बाबा मुझे एक लड़की बहुत पसंद है,
मैं उसे कैसे Impress करूं?
बाबा- पहले देख उसे क्या पसंद है और फिर
उसे वो ला कर दे दे, वो खुश हो जाएगी
पप्पू- बाबा उसे एक दूसरा लड़का पसंद है…..

डॉक्टर- इंजेक्शन लिखा था, क्यों नहीं खरीदा?
मरीज- शनिवार को सुई नहीं खरीदते, शनिदेव नाराज हो जाएंगे
डॉक्टर- खरीद लो, वरना यमराज नाराज हो जाएंगे…..


डिस्क्लेमर – इस कैटेगिरी में प्रस्तुत जोक्स और चुटकुले विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा इंटरनेट पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका उद्देश्य केवल पाठकों को मुस्कुराना और मनोरंजन करना है। हमारा किसी भी जाति, धर्म, समुदाय, वर्ग, रंग, लिंग या व्यक्ति की भावनाओं को आहत करने या उनका मज़ाक उड़ाने का इरादा बिल्कुल नहीं है।


देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment