
Funny Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
- Also Read : Laapataa Ladies : ‘लापता लेडीज’ का टीजर जारी! दो खोई हुई दुल्हनों की तलाश की है एक दिलचस्प कहानी
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes)
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने…रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!
- Also Read : Gold-Silver Price: आज ही है सही मौका सोना और चांदी खरीदने का, जानें कितना सस्ता हुआ गोल्ड-सिल्वर
पत्नी- सुनिए जी, मिर्ची किस मौसम में लगती है?
पति- किसी खास मौसम में नहीं लगती,
जब सच बात बोलो तब लग जाती है
- Also Read : Devaranya Yojana : औषधीय फसलों में नवाचार ने दिलाई किसान को खास पहचान, अच्छी कमाई के साथ मिले पुरस्कार
गर्मी की शुरुआत होते ही,
जब भी फ्रिज से पानी निकाल कर पियें,
तब वापस भरकर जरूर रखे दें,
नहीं तो माँ की लेक्चर पानी से शुरू होकर,
मोबाइल, पढाई और बेरोज़गारी तक पहुंच जाएगी।
टीचर- अगर स्कूल के सामने कभी कोई बम दिखे तो क्या करोगे बच्चों…
मोलू- कुछ देर तक देखेंगे मैम फिर…
उसे उठाकर स्टाफ रूम में रख देंगे…
इस जवाब के बाद क्लास में लंबी खामोशी छा गई
- Also Read : IAS Success Story: पंचर बनाकर करते थे गुजारा, मेहनत और लगन के दम पर फिर बन गए आईएएस अफसर
ये वो दौर है जनाब
जहां इंसान गिर जाये तो
हँसी निकल जाती है
और मोबाईल गिर जाये तो
जान निकल जाती है
मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स (Funny Jokes) की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com