Funny Chutkule : मायके से सोनू की पत्नी का फोन आया और बोली- क्या तुम मुझे याद करते हो? पति का जवाब सुनकर छूट जाएगी हंसी
Funny Chutkule, Very funny jokes, Funny Jokes, chutkule, cute face, Friendship jokes, funny, Funny Chutkule, Funny Jokes,
Funny Chutkule: सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Chutkule)
मायके से सोनू की पत्नी का फोन आया और बोली-
क्या तुम मुझे याद करते हो?
सोनू- पगली अगर कुछ याद करना इतना आसान होता
तो दसवीं में टॉप ना कर जाता?
पुलिस- हम पुलिस वाले हैं दरवाजा खोलो
चिंटू- क्यों?
पुलिस- हमें कुछ बात करनी है।
चिंटू- तुम लोग कितने हो?
पुलिस- हम तीन हैं।
चिंटू- तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है।
लड़की- आज मेरे भाई ने मुझे तुम्हारे साथ बाईक पर देख लिया।
लड़का- ओ तेरी, तो फिर क्या हुआ बाद में।
लड़की- फिर क्या बस का किराया वापिस ले लिया।
फैमिली बहुत डेंजर है मेरी।
चिंटू के घर मेहमान आए…
चिंटू ने पूछा- आप चाय लेंगे या ठंडा?
मेहमान-‘दोनों ले आओ’
चिंटू ने चाय में बर्फ डालकर दे दी
चिंटू की होशियारी देखकर मेहमान नौ दो ग्यारह हो गए
दोस्त – तेरी बीवी कुछ कहती नहीं,
जब शाम को दारू पीकर घर जाता है?
बब्लू – कहती नहीं, बोलती है!
दोस्त – क्या?
बब्लू – बोलती है, कीड़े पड़ेंगें…
तुम्हारे दोस्तों को जिन्होंने तुम्हें बिगाड़ा!