Funny Chutkule: बेचारा आदमी- जब सर के बाल न आये तो दवाई ढूँढता है.. और आ जाते है तो

Funny Chutkule: बेचारा आदमी- जब सर के बाल न आये तो दवाई ढूँढता है.. और आ जाते है तोFunny Chutkule: सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Chutkule)

Funny Chutkule: बेचारा आदमी- जब सर के बाल न आये तो दवाई ढूँढता है.. और आ जाते है तो
Source – Social Media

🥰 बेचारा आदमी- जब सर के बाल न आये तो दवाई ढूँढता है..
जब आ जाते है तो नाई ढूँढता है..
जब सफ़ेद हो जाते है तो डाई ढूँढता है…
और जब काले रहते हैं तो लुगाई ढूँढता है…!!🥰

🥰दो दोस्त- यार कल रात घर देर से पहुचा,
बेल बजाई पर बीबी ने दरवाजा खोला ही नही!
पूरी रात सडक पर गुजारी
दोस्त- फिर सुबह बीबी की खबर ली की नही ?
नहीं यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया,
अभी तो मेरी शादी ही नहीं हुई है,
और चाबी तो जेब में थी!!🥰

🥰 गाँव की एक लडकी घर से भाग गई।।
2 दिन बाद लौट के आई…..
पिता(गुस्से में)- अब क्‍या लेने आई है ?
बेटी- पतली पिन का चार्जर ।🥰

🥰 एक बार एक पति और पत्नी बगीचे मे
हाथ मे हाथ डाले घूम रहे थे।
उसी टाइम एक शरारती बच्चा वहा से गुजरा और बोला
अंकल, कल वाली ज्यादा मस्त थी।
पति चार दिन से ख़ाली पेट बगीचे में
उस बच्चे को ढूंढ रहा है।🥰

🥰 ये शादी नहीं आसान ,
बस इतना समझ लीजिए
हरी मिर्च की टॉफी है ,
और चूस कर खानी है।🥰

√ मजेदार चुटकुले/फनी जोक्‍स (Funny Jokes) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे http://betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें  http://betulupdate.com