Free Ration Gram Sabha MP: फ्री राशन वालों के लिए बड़ी चेतावनी: 26 जनवरी को ग्राम सभा में नहीं गए तो अटक सकता है राशन

Free Ration Gram Sabha MP: मध्यप्रदेश में मुफ्त राशन का लाभ लेने वाले परिवारों के लिए सरकार ने एक अहम अपील की है। यदि पात्र हितग्राही 26 जनवरी को अपने गांव की विशेष ग्राम सभा में शामिल नहीं होते हैं, तो आगे चलकर उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है। सरकार ने राशन व्यवस्था को पारदर्शी बनाने और सही लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है।

खाद्य मंत्री ने दी यह जानकारी

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत आने वाले पात्र हितग्राहियों को राशन से जुड़ी जानकारी देने के लिए मुख्यमंत्री अन्न सेवा जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि राशन वितरण प्रणाली में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो और सही व्यक्ति तक सही मात्रा में राशन पहुंचे।

26 जनवरी को होगी विशेष ग्राम सभा

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को प्रदेशभर की ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इन ग्राम सभाओं में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़ी जानकारियां सार्वजनिक रूप से पढ़कर सुनाई जाएंगी। यह काम उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा किया जाएगा। जिन ग्राम पंचायतों में अलग से विक्रेता नहीं हैं, वहां समिति प्रबंधक यह जिम्मेदारी निभाएंगे।

ग्राम सभा में क्या-क्या जानकारी दी जाएगी

ग्राम सभा के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन लेने वाले सभी पात्र परिवारों और हितग्राहियों के नाम पढ़े जाएंगे। इसके साथ यह भी बताया जाएगा कि किन परिवारों को कितनी राशन सामग्री दी जा रही है। जिन हितग्राहियों की ईकेवायसी अभी पूरी नहीं हुई है, उनके नाम भी सार्वजनिक किए जाएंगे ताकि वे समय रहते अपनी प्रक्रिया पूरी करा सकें।

ईकेवायसी नहीं कराने वालों पर नजर

सरकार ने स्पष्ट किया है कि जिन लोगों ने अब तक ईकेवायसी नहीं कराई है, उनकी पहचान ग्राम सभा के माध्यम से की जाएगी। इसके अलावा वर्तमान में राशन सूची में शामिल ऐसे हितग्राही, जिनकी मृत्यु हो चुकी है या जो स्थायी रूप से गांव छोड़कर कहीं और बस गए हैं, उनका भी चिन्हांकन किया जाएगा। इससे अपात्र नामों को सूची से हटाने में मदद मिलेगी।

2 अक्टूबर और 26 जनवरी का विशेष प्रावधान

मुख्यमंत्री अन्न सेवा जागरूकता कार्यक्रम के तहत पहले से यह प्रावधान किया गया है कि हर साल 2 अक्टूबर और 26 जनवरी को विशेष ग्राम सभाओं में राशन व्यवस्था से जुड़ी पूरी जानकारी जनता के सामने रखी जाए। इसका उद्देश्य यह है कि गांव के लोग स्वयं जान सकें कि कितने हितग्राही पात्र हैं और कितनी खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

ग्राम सभा में उठाए गए मुद्दों का होगा रिकॉर्ड

26 जनवरी को होने वाली ग्राम सभाओं में केवल जानकारी का वाचन ही नहीं होगा, बल्कि सदस्यों द्वारा उठाए गए सवालों और आपत्तियों को भी दर्ज किया जाएगा। ग्राम सभा की कार्यवाही में इन बिंदुओं का उल्लेख किया जाएगा और तय प्रारूप में पूरी जानकारी तैयार की जाएगी।

10 फरवरी तक भेजनी होगी रिपोर्ट

सरकार ने निर्देश दिए हैं कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित ग्राम सभाओं की पूरी जानकारी 10 फरवरी 2026 तक खाद्य संचालनालय को भेजी जाए। इसमें राशन वितरण, ईकेवायसी की स्थिति और अपात्र हितग्राहियों से जुड़ा विवरण शामिल रहेगा।

हितग्राहियों के लिए क्यों जरूरी है ग्राम सभा में जाना

जो लोग मुफ्त राशन का लाभ ले रहे हैं, उनके लिए ग्राम सभा में उपस्थित रहना बेहद जरूरी है। इससे वे यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि उनका नाम सूची में सही तरीके से दर्ज है और उनकी ईकेवायसी पूरी है। समय पर जानकारी न देने या अनुपस्थित रहने की स्थिति में आगे चलकर राशन से जुड़ी दिक्कतें आ सकती हैं। इसलिए सरकार ने सभी पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि 26 जनवरी को ग्राम सभा में जरूर शामिल हों।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे  betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment