
Flipkart Diwali Sale, Apple Iphone 14 : Flipkart पर Big Diwali Sale की शुरूआत हो चूकी है। जिसके चलते आप स्मार्टटीवी, स्मार्टफोन, और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को धमाकेदार डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है। बात करें स्मार्टफोंस की तो IPhone अपने आप में एक अनोखा स्मार्टफोन है, जिसे बहुत से लोग खरीदना चाहते हैं, लेकिन सबका बजट इतना नहीं होता है। लेकिन दिवाली की इस सेल में आईफोन 14 (Iphone 14) को कम कीमत में खरीद सकते हैं। ये सेल 2 नवंबर से 11 नवंबर तक चलेगी। बता दें कि IPhone 14 एक बहुत ही Powerful फोन है, इसके एडवांस फीचर्स इसे अन्य फोन से अलग बनाते हैं।
अगर यूजर्स एसबीआई कार्ड EMI कार्ड ऑप्शन का उपयोग करेंगे तो उन्हें इस्टैंट डिस्काउंट ऑफर भी मिलेगा। दिवाली की इस sale में IPhone 14 पर अच्छा Discount दिया जा रहा है। इतना ही नही आप एक्सचेंज ऑफर, बैंक ऑफर का भी लाभ उठा सकते है, जिसका इस्तेमाल करके आप Apple iPhone 14 को 50 हजार से भी कम पर खरीद सकते हैं।
- Also Read: Maruti Fronx : दिवाली पर Kia Sonet को टक्कर देने आ रही Maruti की यह कार, देखें तगड़े फीचर्स और कीमत

19, 999 देकर घर लाये Iphone (Flipkart Diwali Sale)
Apple IPhone 14 जो कि 128GB RAM और बहुत से एडवांस फीचर्स के साथ आता है, इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 69,900 रुपये है। 2 नवंबर को इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 54,999 रुपये थी। बहुत से कस्टमर में इस ऑफर का लाभ उठाया और कम कीमतों पर एप्पल आईफोन 14 खरीदा। ऐसा नहीं है कि एप्पल आईफोन 14 पर 2 नवंबर को ही भारी छूट की गई थीह। अगर आप भी इस दिवाली एप्पल आईफोन 14 खरीदना चाहते हैं, तो आपको भी बहुत से ऑफर्स अभी मिल जाएंगे। ऑफर्स के बारे में हमने आपको नीचे बताया है।

EMI पर भी ले सकते हैं एप्पल आईफोन 14 (Flipkart Diwali Sale)
अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है और आप थोड़े-थोड़े पैसे देकर EMI पर फोन खरीदना चाहते हैं, तो इसका भी ऑफर फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल है। जिसके लिए आपको 19,999 रुपये यानी लगभग ₹19, 999 डाउन पेमेंट देना होगा और इसके बाद आप यह फोन EMI पर खरीद सकते हैं। आपको 35000 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा जिसकी आप Easy Installment दे सकते हैं।

Apple iPhone 14 में हैं एडवांस फीचर्स (Flipkart Diwali Sale)
IPhone 14 बहुत से एडवांस फीचर्स के साथ लैस है। इसमे आपको मिलेगा 1170 x 2532 का रिजॉल्यूशन और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस। इस फोन में डॉल्बी विजन OLED डिस्प्ले है। इस फोन में बैक साइड में आपको मिलेगा 12-12MP के दो कैमरा और सामने की तरफ 12MP का सेल्फी कैमरा।
- Also Read: Aaj ka rashifal 9 November 2023: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य, इन्हें सावधानी बरतने की जरूरत

बैंक की तरफ से iPhone 14 पर है ये Offer (Flipkart Diwali Sale)
अगर आप एक्सिस बैंक या एसबीआई बैंक के ग्राहक है तो आपको इस फोन पर ₹4000 की अतिरिक्त छूट मिलेगी, यानी एप्पल आईफोन 14 आप 50,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके साथ-साथ इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठाया जा सकता है। आप पुराना फोन देकर एडिशनल एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं, जिसके बाद इस फोन की कीमत होगी 49,999 रुपये।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇