Fire : सूखाखेड़ी में किसान के खेत में लगी आग, दो एकड़ की गन्नाबाड़ी हुई खाक

  • विजय सावरकर, मुलताई
    शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे ग्राम सुखाखेड़ी में किसान अशोक सिंह चौहान के खेत में स्थित गन्नाबाड़ी में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मुलताई नगर पालिका की फायर टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।

    आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने के कारण किसान की 2 एकड़ की गन्ना बाड़ी पूरी जल गई। इससे उन्हें खासा नुकसान पहुंचा है। आग बुझाने में फायर कर्मचारी धनराज पवार, गिरीश पिपले की मुख्य भूमिका रही।

  • Leave a Comment