
मुलताई। मुलतापी जिला बनाओ संघर्ष समिति के दो साथियों ने एक बार फिर से बस स्टैंड स्थित शहीद किसान स्तंभ पर आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया है। मां ताप्ती की पूजा अर्चना के साथ इस बार संघर्ष समिति के जनार्दन पाटील और संदीप कामडी ने आमरण अनशन प्रारंभ किया है। इसके पहले मोहन सिंह परिहार आमरण अनशन पर बैठे थे, जिन्होंने कृषि मंत्री कमल पटेल के आश्वासन के बाद उनके हाथ से जूस पीकर अनशन समाप्त कर दिया था।

संघर्ष समिति के लोकेश यादव ने बताया कि संघर्ष समिति ने कहा है कि आश्वासन के बावजूद जिला बनाने की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण हमें फिर से आमरण अनशन करना पड़ रहा है। अब पुनः चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई है। जिसके प्रथम चरण में ताप्ती सरोवर में जल सत्याग्रह किया गया। इसके उपरांत समिति के संदीप कामडी एवं जनार्दन पाटील ने आमरण अनशन प्रारंभ किया है।

इसके उपरांत समितियों का गठन कर हर वार्ड हर घर और ग्रामों में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। आमरण अनशन की सूचना के बाद ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अभिनव शुक्ला ने स्वास्थ्य टीम के साथ अनशन स्थल पर पहुंचकर जेडी पाटिल एवं संदीप कामडी का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कामड़ी का ब्लड प्रेशर अधिक पाए जाने पर उन्हें तत्काल टेबलेट लेने की सलाह दी गई है।