Dhan Kharidi : एक सप्ताह बाद दोबारा शुरू हुई धान खरीदी, बारिश से हुए कीचड़ के कारण थी बंद

Dhan Kharidi : एक सप्ताह बाद दोबारा शुरू हुई धान खरीदी, बारिश से हुए कीचड़ के कारण थी बंद

▪️ प्रकाश सराठे, रानीपुर

Dhan Kharidi : मौसम की खराबी और समिति परिसर में कीचड़ के कारण पिछले सप्ताह धान खरीदी बंद थी। अब मौसम साफ होने से सोमवार को फिर से खरीदी केंद्र पर धान खरीदी शुरू हो गई है। इस सोमवार शाम तक बारदाने नहीं आने की वजह से किसान चिंता में दिखाई दे रहे थे। हालांकि शाम तक बारदाने भी आ गए थे।

Also Read : UPSC Interview Questions: हिंदी भाषा का ऐसा कौन सा शब्द है जिसे हम देखते और पढ़ते नहीं हैं? 

संस्था प्रबंधक द्वारा उच्च अधिकारियों को बारदाने खत्म होने की जानकारी उपलब्ध कराने के पश्चात सोमवार शाम को 11 हजार बारदाने की गठान रानीपुर समिति में अधिकारियों द्वारा पहुंचा दिए गए। जिससे किसानों की समस्या काफी हद तक दूर हो गई और उन्होंने राहत की सांस ली।

Also Read : MP News: एमपी के 40 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को फिर से मिलेंगी पूर्व सरकार द्वारा बंद की गई सुविधाएं, समिति प्रबंधकों का मानदेय भी बढ़ा

Dhan Kharidi : एक सप्ताह बाद दोबारा शुरू हुई धान खरीदी, बारिश से हुए कीचड़ के कारण थी बंद

स्टेट हाईवे पर लग गई ट्रैक्टर ट्रॉलियों की कतार

खरीदी केंद्र सिंचाई विभाग के पीछे होने के कारण रानीपुर बस स्टैंड से लेकर रानीपुर नदी तक ट्रैक्टर ट्रॉलियों की कतार सी लग गई है। जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में समर्थन मूल्य पर 320 किसानों से 18560 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है। जिसमें से लगभग 15140 क्विंटल का हो गया है। खरीदी केंद्र पर लगभग 3000 क्विंटल शेष बचा हुआ है जिसका लगातार परिवहन किया जा रहा है।

Also Read : 50MP कैमरा, 8 जीबी रैम और बड़ी बैटरी के साथ Samsung ने लांच किए ये शानदार स्‍मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे गजब फीचर्स-Samsung Galaxy A04

इस संबंध में समिति प्रबंधक परसराम वर्मा कहते हैं कि मौसम साफ होने पर सोमवार से खरीदी शुरू हो चुकी है। धान खरीदी के लिए वारदाने भी आ चुके हैं। अब किसानों के सामने किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। हालांकि सोमवार दोपहर तक बारदाने नहीं आए थे।

जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता की स्थिति साफ दिखाई दे रही थी परंतु उच्च अधिकारियों को स्थिति अवगत कराने के बाद सोमवार शाम को 11000 बारदाने की गठान रानीपुर समिति पर पहुंच चुकी है। अब किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी।

Also Read : Betul News : बैतूल-इंदौर हाईवे पर दुर्घटना: ट्रक ने बाइक को मारी टक्‍कर, पति की मौत-पत्‍नी घायल