Betul Crime News : सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं पर की थी अभद्र टिप्पणी, शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

▪️ अंकित सूर्यवंशी, आमला

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आमला पुलिस ने फेसबुक पर देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फरियादी गोपाला देशमुख निवासी गोविंद कालोनी आमला ने 11 दिसंबर को किसी असामाजिक तत्व के द्वारा फेसबुक पर शिव नास्तिक नामक पेज बनाकर उस पर देवी देवताओं के संबंध में आपत्तिजनक फोटो एवं अपमानजनक अभद्र टिप्पणी किये जाने की रिपोर्ट की थी।

फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना आमला में आरोपी के खिलाफ धारा 295ए, 153ए भादंवि के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी माध्यमों से साक्ष्य एकत्र कर आरोपी की हर मूवमेंट पर नजर रखी गई। आरोपी के जिला शहडोल में होने की सूचना पर पुलिस द्वारा शहडोल जाकर तलाश पतासाजी की गई तथा लगातार पीछा किया गया।

आज उसके शहडोल से जबलपुर होकर आमला के ग्राम लालावाड़ी आने पर पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को हिरासत मे ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी छोटू उर्फ शिवदयाल खातरकर पिता जिवतिया खातरकर उम्र 30 साल निवासी ग्राम लालावाड़ी है। वह इंदौर तथा शहडोल में रहकर मजदूरी का काम करता है तथा अपने मोबाइल के माध्यम से फेसबुक पर हमेश सक्रिय रहता है।

https://www.betulupdate.com/39949/

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News