
बैतूल (Betul Update)। बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाईवे पर एक भीषण हादसा रविवार शाम को हो गया। एक ट्रक ने यात्रियों को ले जा रही पिकअप को टक्कर मार दी। इसके बाद करीब 100 फीट तक घसीटता भी रहा। इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से एक की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाईवे पर यह हादसा रविवार शाम को हुआ। बताया जाता है कि कोथलकुंड के झिरी जोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। पिकअप खोमई से कोथलकुंड आ रही थी। टक्कर मारने के बाद ट्रक करीब 100 फीट तक घिसटते हुए ले गया। इससे पिकअप में सवार लोगों को और भी अधिक चोटें आईं। हादसे की सूचना 108 को मिलने पर 108 का स्टाफ मौके पर पहुंचा। यहां वीडियो में देंखें इस तरह लाया घायलाें को अस्पताल…
108 सेवा के योगेश पवार ने बताया कि घायलों में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं श्यामराव (36), विजय राठौर (30) निवासी खोमई और एक अन्य घायल हैं। योगेश के अनुसार घायल पिकअप में बुरी तरह फंसे थे। जिन्हें 108 के सुनील राठौर और पायलट विनोद वंजारे द्वारा रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। उन्हें पहले भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इधर हादसे के बाद ट्रक चालक और क्लीनर फरार हो गए हैं। मृतक के बारे में अभी विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।