DA Hike 2025: कर्मचारियों और पेंशनरों को दशहरा गिफ्ट, डीए और डीआर में हो गई बढ़ोतरी

DA Hike 2025: केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को दशहरा के पहले बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने इनके महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आज इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू होगी।

महंगाई भत्ते और राहत में बढ़ोतरी

मंत्रिमंडल ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों को मिलने वाली महंगाई राहत में 3 प्रतिशत की अतिरिक्त किस्त जारी करने का निर्णय लिया है। अब यह दर 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाएगी। इसका सीधा फायदा लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलेगा।

DA Hike 2025: कर्मचारियों और पेंशनरों को दशहरा गिफ्ट, डीए और डीआर में हो गई बढ़ोतरी

इतने कर्मचारियों को होगा लाभ

सरकार के इस निर्णय से लगभग 49.19 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ होगा। वहीं 68.72 लाख पेंशनभोगियों को भी इसका फायदा मिलेगा। कुल मिलाकर करोड़ों लोगों पर इसका पॉजिटिव असर पड़ेगा।

सरकार पर कितना आएगा खर्च

महंगाई भत्ते और राहत की इस अतिरिक्त किस्त का सरकार के खजाने पर बड़ा असर पड़ेगा। अनुमान के मुताबिक दोनों मदों में हुई बढ़ोतरी से सरकार पर हर साल करीब 10083.96 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। हालांकि सरकार का मानना है कि महंगाई के दबाव से कर्मचारियों और पेंशनरों को राहत देने के लिए यह कदम जरूरी है।

DA Hike 2025: कर्मचारियों और पेंशनरों को दशहरा गिफ्ट, डीए और डीआर में हो गई बढ़ोतरी

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित

महंगाई भत्ता और राहत में की गई यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार तय फार्मूले पर आधारित है। इसी फार्मूले को ध्यान में रखते हुए महंगाई दर के अनुसार कर्मचारियों और पेंशनरों के वेतन व पेंशन में समायोजन किया जाता है।

महंगाई पर काबू पाने का प्रयास

सरकार का कहना है कि लगातार बढ़ती महंगाई का असर सीधे तौर पर वेतनभोगी वर्ग और पेंशनरों पर पड़ता है। इस वजह से हर छह महीने में महंगाई भत्ता और राहत की समीक्षा की जाती है। जुलाई 2025 से लागू होने वाला यह संशोधन लोगों की आर्थिक स्थिति को संतुलित करने में मदद करेगा।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment