Cooker Wali Coffee: क्या आपने कभी पी है कुकर वाली कॉफी, वीडियो में देखें कैसे बनती हैं?
Cooker Wali Coffee, Viral Video, Viral Cooker Wali Coffee, Pressure Cooker Coffee Maker, Desi Jugaad, Aaj ka viral video, today viral video, cooker wali coffee ka viral video, Cooker wali coffee recipe, Today video, Cooker wali coffee viral
Cooker Wali Coffee: इंडियन लोगों के लिए चाय और कॉफी एक स्टेपल है। इसको बनाना भी बहुत ही सिम्पल है। पानी उबालें, इसमें इलायची, लौंग और सौंफ जैसे मसाले, चीनी और चायपत्ती डालें। लास्ट में दूध डालें और उबालने के बाद चाय बनकर तैयार हो जाती है। वैसे तो आपने इंटरनेट पर भी चाय और कॉफी से जुड़ें कई वीडियो वायरल होते देखें होंगे। जिसमें लोग अलग-अलग प्रकार से चाय-कॉफी बनाते है। लेकिन क्या आपने कभी प्रेशर कुकर में बनी कॉफी पी है? इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में एक स्ट्रीट वेंडर को प्रेशर कुकर (Cooker Wali Coffee) में बनी कॉफी बेचते हुए दिखाया गया है। दिलचस्प बात यह है कि कॉफी पीने वाले लवर्स को यह वीडियो बहुत ज्यादा पसंद आया है। देखें नए अंदाज में कॉफी बनाने का यह वीडियो (Cooker Wali Coffee)….
यहां देखें वीडियो (Cooker Wali Coffee)
View this post on Instagram
वीडियो (Cooker Wali Coffee) में देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग वेंडर को जो बड़ी चतुराई से अपनी साइकिल को एक मोबाइल कॉफी शॉप में बदल देता है। साइकिल के एक तरफ एक स्टील की बाल्टी लटकी हुई है जिसके अंदर एक जग है। दूसरी तरफ, हम स्टोव के ऊपर एक प्रेशर कुकर (Cooker Wali Coffee) देख सकते हैं। यह कोई सिंपल कुकर नहीं है। इस यूनिक कुकर (Cooker Wali Coffee) में एक लॉन्ग मेटल पाइप है जिसमें एक गोल नॉब लगा हुआ है। वेंडर सभी आवश्यक सामग्री- दूध, कॉफी पाउडर और चीनी- को जग में रखकर कॉफी बनाने का प्रोसेस शुरू करता है। फिर, वह जग को प्रेशर कुकर के पास रखता है और उससे जुड़े पाइप को जग के अंदर डालता है। जैसे ही वह घुंडी को ढीला करता है, कुकर के भीतर का दबाव जग में स्थानांतरित हो जाता है, जिससे बुलबुले जैसा इफेक्ट पैदा होता है। जब शराब बनाना पूरा हो जाता है, तो वह कॉफी को डिस्पोजेबल गिलासों में डाल देता है। (Cooker Wali Coffee)
Pic Credit : Social Media
(Disclamer : Betul Update के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। बैतूल अपडेट दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट बैतूल अपडेट के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।)
वायरल अपडेट (Bacche ka Viral Video) और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇