Commissioner Inspection: नर्मदापुरम संभागायुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी ने गुरुवार को बैतूल जिले का सघन भ्रमण कर सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत संचालित विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर बैतूल नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत अक्षत जैन सहित संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सबसे पहले संभागायुक्त श्री तिवारी ने चिचोली जनपद के ग्राम मलाजपुर पहुंचकर यहां ग्रामीणों से आत्मीय चर्चा की और स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत यहां उप स्वास्थ्य केंद्र मलाजपुर में आयोजित एक दिन, एक घंटा, एक साथ गतिविधि में शामिल हुए। उन्होंने यहां उप स्वास्थ्य केंद्र मलाजपुर के परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

समय पर खोले जाएं स्कूल
उन्होंने ग्रामीणों से ग्राम में नल जल योजना के क्रियान्वयन, उप स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ियों और स्कूलों के संचालन की जानकारी लीं। जिसमें ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य केंद्र समय पर खुलते हैं और सीएचओ, एएनएम केंद्र पर हमेशा मौजूद रहती हैं।
उन्होंने स्कूल भी समय पर खोले जाने के संबंध में प्राचार्य को सख्त हिदायत दी। उन्होंने ग्रामीणों से संबल पंजीयन, पेंशन सहायता, पीएम आवास और आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी ली।
- यह भी पढ़ें : MP Urban Tax Hike: मध्यप्रदेश के शहरों में बढ़ने वाले हैं टैक्स, सरकार ने निकायों को दिए यह पॉवर
चिचोली में स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण
संभागायुक्त श्री तिवारी ने इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण सप्ताह के तहत लगाई गई पोषण आहार प्रदर्शनी का जायजा भी लिया।
उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि पोषण आहार के गुणों के संबंध में ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं को अच्छे से जानकारी दी जाएं। आंगनवाड़ी केंद्रों में भी दिए जाने वाले पोषण आहार गुणवत्तापूर्ण हो जिससे बच्चों की ऊंचाई, वजन में वृद्धि हो। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य शिविर के संचालन और पंजीयन आदि के बारे में जानकारी लीं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर पहुंचे
संभागायुक्त श्री तिवारी ने कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर का निरीक्षण कर यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां भर्ती मरीजों से चर्चा कर उनका स्वास्थ्य जाना। साथ ही चिकित्सकों से मरीजों की कराई गई जांचे और उपचार के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने यहां भर्ती आरती सरियाम, सुरेखा और रोशन यादव से चर्चा की।
उन्होंने निर्देश दिए कि मरीजों को दवाइयों के लिए बाहर निजी मेडिकल स्टोर न जाना पड़े। अस्पताल में ही उन्हें दवाई उपलब्ध हो। मरीजों को चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की निगरानी में ही भोजन सामग्री दी जाएं। इस दौरान संभागायुक्त श्री तिवारी ने पोषण सप्ताह के तहत आयोजित प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और अस्पताल आने वाले लोगों को पोषण आहार के संबंध में जानकारी देने के निर्देश दिए।
- यह भी पढ़ें : Betul News Today: कलेक्टर का ताबड़तोड़ एक्शन जारी… जीएसटी ऑफिसर निलंबित, लेबर इंस्पेक्टर का रोका जाएगा वेतन
भैंसदेही में मरीजों से की चर्चा
संभागायुक्त श्री तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही का भी निरीक्षण किया और यहां उपलब्ध चिकित्सा स्टाफ और मरीजों को उपलब्ध होने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। संभागायुक्त ने यहां मरीजों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली।
उन्होंने यहां भर्ती गर्भवती महिला के बीपी की समस्या आने पर स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया सभी गर्भवती माताओं के सभी जांच शुरुआती दिनों में ही की जाएं। उनकी आवश्यक जांचे नियमित अंतरालों में कराते रहें। उन्होंने यहां नवजात बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र भी उनकी माताओं को सौंपे।

सांदीपनी स्कूल भैंसदेही में ली जानकारी
संभागायुक्त श्री तिवारी ने शासकीय सांदीपीन स्कूल भैंसदेही का निरीक्षण कर स्कूल के संचालन, स्टाफ और बच्चों की संख्या इत्यादि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत स्कूल परिसर में आम का पौधा लगाया।
कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों से चर्चा की और सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आयोजित निबंध, रंगोली, पोस्टर इत्यादि गतिविधियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त आयुक्त जीसी दोहर, सीएमएचओ डॉ. मनोज हुरमाड़े, एसडीएम अभिजीत सिंह, एसडीएम अजीत मेरावी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
