Collector FIR Warning: कलेक्टर की सख्त चेतावनी- समय पर नहीं किया कार्य पूरा तो ठेकेदारों पर होगी एफआईआर, दिया अल्टीमेटम

Collector FIR Warning: बैतूल। जिले में जल जीवन मिशन के कामों की प्रगति को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने विभागीय अधिकारियों से गांव-गांव में चल रहे पाइप लाइन बिछाने, नल कनेक्शन देने और जल संरचनाओं के निर्माण की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली। कई स्थानों पर काम निर्धारित समय सीमा से पीछे चल रहा था, जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने नाराजगी जताई।

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो ठेकेदार निर्धारित समय में कार्य पूरा नहीं करते है और मौके पर प्रगति नहीं दिखती उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि फील्ड विजिट बढ़ाएं और सप्ताह दर सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने ठेकेदारों और विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि 31 दिसंबर तक सिंगल विलेज की योजनाओं को पूर्ण कर हैंड ओवर किया जाए।

जो काम पूरे हो गए, उन्हें तुरंत हैंडओवर करें

जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने ठेकेदारों और विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में जिन ग्रामों में मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने, नल कनेक्शन देने के कार्य पूरी तरह पूरा हो चुका है, उन कार्यों को बिना किसी देरी के संबंधित ग्राम पंचायतों को हैंडओवर किया जाए। उन्होंने पीएचई विभाग से पूर्ण योजनाओं की सूची तैयार कर तकनीकी परीक्षण कराते हुए शीघ्र हैंडओवर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए।

लापरवाह ठेकेदारों के भुगतान पर भी रोक

इसके अलावा उन्होंने लापरवाह ठेकेदारों के भुगतान पर भी रोक लगाने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान ठेकेदारों ने कलेक्टर श्री सूर्यवंशी को बताया कि छह माह या एक वर्ष से अधिक की पूर्ण योजनाओं के हैंडओवर में पंचायतों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने इन योजनाओं में वर्तमान में कोई टूट फूट होने पर उसकी वसूली पंचायत एवं जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से किए जाने के निर्देश दिए।

दो साल से पानी की टंकी का कार्य नहीं

कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान ओम साई छिंदवाड़ा को पाइप लाइन, टंकी, नल कनेक्शन का शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। परमानंद ट्रेडर्स को ग्राम कुम्हारटेक में टंकी के पास शेष बचे विद्युत कार्य को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए। मेसर्स राम बाबू केसरी को गेहूं बारसा में शेष पाइप लाइन बिछाने का कार्य 25 दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। रामघाटी और जामझिरी में 2 साल से पानी की टंकी का कार्य नहीं होने पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अंबिका कंस्ट्रक्शन ग्वालियर को नोटिस जारी कर बिल कटोत्रा किए जाने के निर्देश दिए।

गंभीर लापरवाही पर दर्ज होगी एफआईआर

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कुछ स्थानों पर गुणवत्ता को लेकर मिल रही शिकायतों पर ठेकेदारों से चर्चा कर कहा कि मानक से कम गुणवत्ता का काम स्वीकार नहीं किया जाएगा। जहां खराब काम मिलेगा, वहां बिल कटोत्री की कार्रवाई होगी। उन्होंने जल जीवन मिशन को प्राथमिकता वाला कार्य बताते हुए कहा कि यदि किसी ठेकेदार की लापरवाही से कार्य बाधित होता है या सरकारी धन की हानि होती है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के निर्देश पीएचई ईई को दिए।

इंजीनियर खुद फील्ड में जाकर देखें काम

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने उपस्थित एसडीओ, इंजीनियरों को निर्देशित किया कि वे फील्ड पर जाकर स्वयं कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता का सत्यापन करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने विभागीय अधिकारियों को केस-टू-केस समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में पीएचई विभाग के अधिकारी, एसडीओ, इंजीनियर सहित ठेकेदार मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

Leave a Comment