
▪️मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Cobra Rescue : विजयादशमी के दिन दोपहर में राठौर स्टोन क्रेशर पर शांतिलाल जाट जब क्रेशर की पूजा करने गए तो वहां कमरे में उन्हें नागराज दिखलाई दिया। यह देख कर वे दहशत में आ गए और सर्प मित्र को सूचना दी। सर्प मित्र ने मौके पर पहुंच कर कोबरा का रेस्क्यू किया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
हर साल की तरह शांतिलाल जाट दशहरा पर्व पर पूजा करने स्टोन क्रेशर पहुंचे थे। कल जब वे पहुंचे तो वहां कमरे में उन्हें एक जहरीला सांप नजर आया। उन्होंने बैतूल के सर्पमित्र शेख मोईनुद्दीन को फोन पर इसकी सूचना दी।
इस पर बैतूल आये सर्प मित्र मोईनुद्दीन ने नागराज को हाथ से स्पर्श किया तो पहले वह फन पसार कर फुंफकारने लगा, लेकिन उन्होंने बगैर किसी लकड़ी की मदद से सिर्फ अपने हाथों से बेबी कोबरा को पकड़ लिया। यह अत्यंत विषैली प्रजाति का साप होता है। उसे हाथ से पकड़ते देख लोग यह देखकर हैरत में पड़ गए कि शेख मोईनुद्दीन ने सीधे उसकी पूंछ को पकड़ा और उठा लिया। वहीं वह सांप फुफकारता ही रहा।
उन्होंने बताया कि यह बेबी कोबरा लंबाई में छोटा होता है। लेकिन, इतना विषैला होता है कि इसका काटा हुआ व्यक्ति पांच मिनट भी जिन्दा नहीं रह सकता। उन्होंने बेबी कोबरा को डिब्बे में बंद किया और साथ ले गए। उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया जावेगा।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇