Cobra Rescue in Betul: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में जहरीले सांपों के रिहायशी क्षेत्रों में आने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कई बार यह सांप ऐसी जगह छिपकर बैठ जाते हैं जहां पर नजर नहीं जाती। बैतूल शहर के चक्कर रोड इलाके में भी उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक स्कूटी सांप के फुफकारने की आवाजें आने लगी।
यह स्कूटी श्रीराम रेजिडेंसी कॉलोनी निवासी नाथूराम बाथरी की थी। लगातार फुफकार सुनकर परिवार के लोग घबरा गए। आस-पड़ोस के लोग भी वहां इक_ा हो गए। कुछ समय तक समझ ही नहीं आया कि इस स्थिति से कैसे निपटा जाए। ऐसे में तुरंत सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा को सूचना दी गई।
सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू
सूचना मिलते ही सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने काफी सावधानी और अनुभव के साथ स्कूटी की जांच की और धीरे-धीरे सांप को बाहर निकाला। यह कोबरा पूरी तरह से सक्रिय और फुर्तीला था। थोड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित पकड़कर पानी की केन में डाल लिया गया।
सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया सांप
रेस्क्यू के बाद कोबरा को जंगल में छोड़ दिया गया, ताकि वह अपने प्राकृतिक आवास में रह सके और इंसानों को नुकसान न पहुंचाए। सर्पमित्रों का मानना है कि बरसात के मौसम में अक्सर सांप अपने बिलों से बाहर निकल आते हैं और सुरक्षित जगह तलाशते हुए घरों, दुकानों या वाहनों तक पहुंच जाते हैं।
बारिश में क्यों बढ़ जाते हैं सांपों के मामले
बरसात के दिनों में सांपों की गतिविधियां ज्यादा देखी जाती हैं। पानी भरने से उनके बिलों में नमी आ जाती है और कई बार पूरी तरह डूब भी जाते हैं। ऐसे में सांप नए ठिकाने की तलाश में निकलते हैं और अनजाने में लोगों की गाड़ियों, बिस्तरों या घरों के कोनों में छिप जाते हैं। बैतूल जैसे जंगल से लगे इलाकों में यह समस्या और ज्यादा देखने को मिलती है।
नाथूराम बाथरी और परिवार ने जताया आभार
नाथूराम बाथरी और उनके परिवार ने बताया कि अगर समय रहते सर्पमित्र को नहीं बुलाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्कूटी का इस्तेमाल कोई भी करता और अचानक स्टार्ट करने पर कोबरा बाहर निकलकर हमला कर सकता था। उन्होंने सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा का आभार व्यक्त किया।
लोगों को दी गई सावधानियां
सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में सावधानी बरतें—
- गाड़ियों को चलाने से पहले जरूर जांचें।
- घर में रखे सामान, जूते-चप्पल या बिस्तर को इस्तेमाल करने से पहले ध्यान से देखें।
- सांप दिखने पर खुद से पकड़ने की कोशिश न करें, बल्कि तुरंत सर्पमित्र या वन विभाग को सूचना दें।
बैतूल में लगातार मिल रहे सांप
बैतूल जिले में अक्सर सांप निकलने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। जंगल के पास बसे होने के कारण यहां कोबरा, अजगर, रसेल वाइपर और करैत जैसे जहरीले सांप देखने को मिलते हैं। हर साल दर्जनों मामले ऐसे सामने आते हैं, जिनमें सर्पमित्र अपनी जान जोखिम में डालकर सांपों को सुरक्षित पकड़ते हैं और जंगल में छोड़ आते हैं।
- Read Also: Betul Cobra Rescue: बैतूल में घर की छत पर घात लगाए बैठा था कोबरा, सर्पमित्र ने ऐसे किया रेस्क्यू
कोबरा सांप क्यों होता है खतरनाक
कोबरा भारत के सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है। इसके डंसने से इंसान की जान खतरे में पड़ जाती है। हालांकि विशेषज्ञ बताते हैं कि सांप बिना वजह इंसान पर हमला नहीं करता। जब वह खुद को खतरे में महसूस करता है, तभी फुफकारकर वार करता है। यही वजह है कि सांप दिखने पर शांत रहना और तुरंत मदद बुलाना सबसे सही उपाय है।
यहां देखें स्कूटी में छिपे कोबरा के रेस्क्यू का वीडियो…
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
