GST कटौती का असर: Citroen कारें 2.7 लाख तक सस्ती, जानें नई प्राइस लिस्ट

देश में हाल ही में हुई GST Council की बैठक के बाद कारों की कीमतों में भारी बदलाव देखने को मिला है। सरकार ने वाहनों पर लागू होने वाली GST slab में बदलाव किया, जिसके बाद अलग-अलग कंपनियों ने अपनी कारों के दामों को नए सिरे से तय किया है। इन्हीं में से एक वाहन निर्माता Citroen ने भी अपनी कई गाड़ियों की कीमतों को घटाने का एलान किया है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नई कीमतें 22 सितंबर से लागू हो जाएंगी।

Citroen की कारें अब पहले से सस्ती

फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen भारत में कई तरह की कारें बेचती है। इनमें SUV, Compact SUV और Hatchback मॉडल शामिल हैं। GST दरों में बदलाव का सीधा असर इनकी कीमतों पर पड़ा है। कंपनी ने C5 Aircross, C3, C3X, Basalt और Basalt X जैसे मॉडलों की कीमतों को कम कर दिया है। नई प्राइस लिस्ट जारी होने के बाद यह साफ हो गया है कि Citroen की कारें खरीदना अब पहले की तुलना में आसान हो जाएगा।

GST दरों में कटौती के बाद Citroen की कारें हुईं 2.7 लाख तक सस्ती

Citroen के किस मॉडल की कीमत कितनी घटी

सबसे ज्यादा बदलाव Citroen C5 Aircross की कीमत में किया गया है। कंपनी ने इस प्रीमियम SUV की कीमत में 2.7 लाख रुपये तक की कटौती की है। वहीं, Citroen Basalt और Basalt X की नई Ex-Showroom Price अब 7.95 लाख रुपये से शुरू होगी।

Citroen C3 और C3X की कीमत में भी 84 हजार रुपये तक की कमी की गई है। कीमत घटने के बाद अब C3 और C3X की शुरुआती Ex-Showroom Price केवल 4.80 लाख रुपये रह गई है। इसे कंपनी की सबसे सस्ती कार के रूप में पेश किया जा रहा है। इसी तरह Citroen Aircross की कीमत में 50 हजार रुपये की कटौती हुई है।

Citroen कारों की नई कीमतें कब से लागू होंगी

Citroen की ओर से जारी बयान के अनुसार नई प्राइस 22 सितंबर से पूरे देश में लागू कर दी जाएगी। इसका मतलब है कि ग्राहक इस तारीख से सभी डीलरशिप पर इन कारों को कम दाम पर खरीद सकेंगे।

GST दरों में कटौती के बाद Citroen की कारें हुईं 2.7 लाख तक सस्ती

Citroen सहित अन्य कारों पर पहले अधिक टैक्स

केंद्र सरकार ने GST Council की बैठक में यह निर्णय लिया था कि वाहनों पर लगने वाली टैक्स दर को बदला जाए। पहले जिस स्लैब के अंतर्गत कारों पर टैक्स लिया जाता था, उसमें ऊंची दर थी। अब संशोधन के बाद अधिकांश वाहनों की कीमतों में कमी आई है। इस फैसले का लाभ सीधे तौर पर ग्राहकों को मिल रहा है।

Citroen ही नहीं अन्य निर्माताओं ने भी घटाए दाम

Citroen अकेली कंपनी नहीं है जिसने अपनी गाड़ियों के दाम घटाए हैं। इसके अलावा भी कई बड़े निर्माता अपनी कारों की नई कीमतें घोषित कर चुके हैं। इनमें Mercedes Benz, Audi, Hyundai, Tata, Mahindra, Skoda, Toyota, Nissan, MG, Volkswagen और Honda जैसी कंपनियां शामिल हैं। इन सबकी कारें अब पहले की तुलना में कम दाम पर उपलब्ध होंगी।

आम ग्राहकों की हो सकेगी कारों तक पहुंच

कीमत में कटौती का सीधा फायदा ग्राहकों को होगा। पहले जहां कई लोग ऊंची कीमतों की वजह से SUV या Premium Hatchback खरीदने में हिचकिचाते थे, वहीं अब नई प्राइस लिस्ट के बाद इन कारों की पहुंच आम ग्राहकों तक भी हो सकेगी। खासकर Citroen C3 और C3X जैसे मॉडल अब Entry Level Segment में काफी किफायती विकल्प साबित हो सकते हैं।

Citroen के लिए यह बड़ा मौका

भारत में Citroen अभी अपेक्षाकृत नया खिलाड़ी है। Maruti, Hyundai, Tata और Mahindra जैसी कंपनियों का पहले से ही बड़ा मार्केट शेयर है। ऐसे में कीमत कम करना Citroen के लिए एक बड़ा कदम है। इस फैसले से कंपनी अपने Customer Base को मजबूत कर सकती है और नए खरीदारों को आकर्षित कर सकती है।

कब तक रहेंगे ये दाम

हालांकि कंपनी की ओर से यह साफ नहीं किया गया है कि यह प्राइस कट स्थायी है या आगे चलकर इसमें कोई बदलाव होगा। लेकिन फिलहाल तो 22 सितंबर से शुरू होने वाली नई कीमतें लागू होंगी। आने वाले समय में मार्केट की स्थिति और सरकार की नीतियों के आधार पर कंपनी इसमें संशोधन कर सकती है।

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment