Chitradurga Bus Accident: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। नेशनल हाईवे-48 पर हुए इस हादसे में एक स्लीपर निजी बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के तुरंत बाद बस में आग लग गई, जिससे कम से कम 10 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि आसपास के लोगों को दूर से आग की लपटें और धमाके जैसी आवाजें सुनाई दीं।
कहां और कैसे हुआ हादसा
यह दुर्घटना चित्रदुर्ग जिले से गुजरने वाले एनएच-48 पर हुई। जानकारी के अनुसार, स्लीपर बस बेंगलुरु से शिवमोग्गा की ओर जा रही थी। इस बस को करीब 300 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करनी थी। गुरुवार सुबह लगभग तीन बजे के आसपास यह बस दुर्घटना का शिकार हो गई। उस समय अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे और किसी को भी आने वाले खतरे का अंदाजा नहीं था।
डिवाइडर पार कर आया ट्रक
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सामने से आ रहा एक ट्रक अचानक नियंत्रण खो बैठा और सड़क के डिवाइडर को पार करते हुए सीधे बस से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसी दौरान बस में आग लग गई, जिसने कुछ ही पलों में पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगने से मची अफरा-तफरी
टक्कर और आग लगते ही बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री नींद से अचानक जागे और बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। कुछ लोग खिड़कियों और दरवाजों के रास्ते बस से बाहर आने में सफल रहे, लेकिन कई यात्री आग और धुएं में फंस गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
- यह भी पढ़ें : MP Growth Summit 2025: मध्यप्रदेश बनाएगा नया रिकॉर्ड, एक ही दिन में 2 लाख करोड़ के कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण
मृतकों और घायलों की यह स्थिति
इस हादसे में अब तक कम से कम 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि बस में कुल 32 यात्री सवार थे। दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। कुछ चश्मदीदों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है, हालांकि प्रशासन की ओर से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही बचाव कार्य शुरू
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित किया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
- यह भी पढ़ें : Employee Promotion Case MP: 40 साल नौकरी, फिर भी नहीं मिला प्रमोशन: कर्मचारी की याचिका पर हाईकोर्ट सख्त, विभागों से मांगा जवाब
प्रधानमंत्री ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्रदुर्ग बस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। वहीं, हादसे में घायल हुए यात्रियों को 50 हजार रुपये की मदद राशि देने का भी ऐलान किया गया है। यह राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- हमारे यूट्यूब चैनल पर खबरें देखने के लिए : यहां क्लिक करें
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
