Child Kidnapping Rescue Betul: जेल से निकलते ही बालिका का अपहरण, पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, महाराष्ट्र से बरामद

Child Kidnapping Rescue Betul: बैतूल। हत्या, बलात्कार और चोरी जैसे मामलों में जेल की सजा काट रहे बदमाश ने पैरोल पर बाहर आते ही एक 6 साल की मासूम का अपहरण कर लिया। मामले को देखते हुए मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। नतीजतन, 24 घंटे के भीतर ही बालिका को सकुशल महाराष्ट्र से बरामद कर लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र से 6 वर्षीय मासूम बालिका का अपहरण रविवार शाम को कर लिया गया था। बालिका के अपहरण की सूचना प्राप्त होते ही जिला पुलिस प्रशासन ने त्वरित एवं व्यापक सर्च ऑपरेशन संचालित कर नाबालिग बालिका को सुरक्षित दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की।

घर के सामने खेल रही थी बालिका

फरियादी द्वारा थाना मुलताई में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार 07 दिसंबर की शाम लगभग 6 बजे बालिका घर के सामने खेल रही थी। उसी बीच गांव का ही एक आदतन अपराधी उसे मोटर साइकिल पर बैठाकर ले गया। घर लौटने पर बालिका नहीं मिलने पर परिजनों ने तलाश की, परंतु सफलता न मिलने पर थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

अमरावती जेल में बंद था आरोपी

प्रकरण में आरोपी अनिल कुशराम निवासी खड़का जामगांव, जिला अमरावती (महाराष्ट्र) पर संदेह व्यक्त किया गया, जो हाल ही में अमरावती जेल से पैरोल पर रिहा हुआ है। उसे पूर्व में हत्या (302), दुष्कर्म (376) एवं चोरी जैसे गंभीर अपराधों में सजा हो चुकी है। इस पर थाना मुलताई में धारा 137(2), 137 भारतीय न्याय संहिता का प्रकरण दर्ज किया गया।

आईजी-डीआईजी ने किया मौका मुआयना

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन मिथिलेश शुक्ला, उप पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम प्रशांत खरे, पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी, बालिका की सुरक्षित दस्तयाबी और सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकेबंदी के लिए निर्देश दिए।

इन्हें सौंपी सर्च ऑपरेशन की जिम्मेदारी

एसडीओपी मुलताई, थाना प्रभारी मुलताई नरेंद्र सिंह परिहार, थाना प्रभारी आमला मुकेश ठाकुर, थाना प्रभारी आठनेर विजय सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी बोरदेही राधेश्याम बट्टी, चौकी प्रभारी मासौद आरएस राजपूत तथा अन्य थानों के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सर्च ऑपरेशन में लगाया गया। बालिका को महाराष्ट्र की ओर ले जाए जाने की पुष्टि होने पर महाराष्ट्र पुलिस को सतर्क किया गया तथा संयुक्त टीम बनाई गई।

पुलिस ने किए हरसंभव प्रयास

पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देशन में तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल लोकेशन, संभावित मार्गों की घेराबंदी तथा लगातार सर्चिंग के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रैक की गई। लगातार किए गए सघन ऑपरेशन के परिणामस्वरूप महाराष्ट्र के मोर्शी से लगभग 30 किमी आगे स्थित तिवसा गांव से 6 वर्षीय मासूम को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। बालिका पूरी तरह सुरक्षित है।

इस तरह मिला बालिका का सुराग

महाराष्ट्र के तिवसा थाना के प्रभारी गोपाल उपाध्याय अपने स्टाफ के साथ अपहृत बालिका और संदिग्ध आरोपी की तलाश कर रहे थे। इस बीच शाम 5 बजे उन्हें होलकर चौक तिवसा निवासी नंदलाल गंधे से सूचना मिली कि लगभग 25-30 साल का एक युवक निम्भोरा देलवाड़ी निवासी मारोती पुनसे के खेत पर काम मांगने आया है। शक बढ़ने पर उपाध्याय स्टाफ के साथ तुरंत वहां पहुंचे और अपहृत बालिका को सुरक्षित पाया। इस बीच आरोपी को शक हुआ और वह वहां से भाग गया है।

आरोपी को तलाश करने में जुटी कई टीमें

पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी। गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। दस टीमों द्वारा आरोपी की सघन तलाश जारी है। इनमें थाना मुलताई, थाना आमला, थाना बोरदेही, थाना आठनेर, चौकी पट्टन,
चौकी मासौद, एसडीओपी मुलताई, एडिशनल एसपी बैतूल, साइबर बैतूल, एफएसएल बैतूल (डॉग स्क्वॉड), क्राइम ब्रांच अमरावती, थाना मेडोना, थाना वरुड़ व थाना तिवसा अमरावती महाराष्ट्र शामिल हैं।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

Leave a Comment