CBSE Board Exam 2025: CBSE ने बदला बोर्ड परीक्षा का पाठ्यक्रम, 10वीं-12वीं का नया सिलेबस जारी, 1 अप्रैल से कक्षा होगी शुरु

CBSE Board Exam 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं का नया पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। अब नए सिलेबस के मुताबिक कक्षाएं संचालित होगी। 1 अप्रैल 2024 से कक्षाएं लगना भी शुरु हो जाएगी।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के सिलेबस को कक्षा 10 या कक्षा 12 बोर्ड में प्रवेश लेने वाले छात्र या फिर 2025 में बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र वे ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर पाठ्यक्रम अनुभाग पर जाकर सब्जेक्ट वाइज सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई के एक आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “स्कूलों से अनुरोध है कि वे बोर्ड की वेबसाइट www.cbseacademic.nic.in पर उपलब्ध सिलेबस 2024-25 को सभी छात्रों और शिक्षकों के साथ शेयर करें। कक्षा IX-XII 2024-25 के लिए सीबीएसई सिलेबस को लिंक-सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूल कर्रिकुलम https://cbseacademic.nic.in/curriculum_2025.html पर देखा जा सकता है।

सीबीएसई 10वीं के लिए 5 अनिवार्य विषय

सीबीएसई बोर्ड के तमाम वैसे छात्र जो आगामी वर्ष सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लेंगे, वे अपना सिलबेस बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई के 22 मार्च के सर्कुलर में कहा गया, “1 अप्रैल, 2024 से शुरू होने वाले शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए अन्य कक्षाओं के कैरिकुलम और टेक्स्ट बुक्स में कोई बदलाव नहीं होगा।” सीबीएसई ने कक्षा 10वीं के लिए पांच अनिवार्य विषय और दो वैकल्पिक विषय निर्धारित किए हैं। वहीं कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए कैरिकुलम में सात प्रमुख शिक्षण क्षेत्र को शामिल किया गया है, जिनमें लैंग्वेज, ह्यूमनिटीज, मैथमेटिक्स, साइंस, स्किल सब्जेक्ट, जनरल स्टडीज एंड हेल्थ और फिजिकल एजुकेशन शामिल हैं।

कक्षा 3 और 6 के लिए भी जारी होगा नया सिलेबस

सीबीएसई ने इस नोटिस में कहा है कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) जल्द ही कक्षा 3 और 6 के लिए एक नया सिलेबस और टेक्स्ट बुक्स जारी करेगी। बोर्ड के निदेशक ने स्कूलों को सलाह दी है कि वर्ष 2023 तक एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित पाठ्यपुस्तकों के स्थान पर कक्षा 3 और 6 के लिए इन नए पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों का पालन करें।

बता दें कि एनसीईआरटी ने पहले आगामी शैक्षणिक सत्र में 12वीं कक्षा तक के सभी ग्रेडों के लिए नई पाठ्यपुस्तकें पेश करने की योजना बनाई थी, लेकिन फिलहाल कक्षा 3 और 6 के छात्रों के सिलेबस और टेक्स्ट बुक्स में बदलाव किए गए हैं।

सिलेबस को ऐसे करें डाउनलोड:

चरण 1: उम्मीदवारों को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर कर्रिकुलम सेक्शन पर जाना होगा।

चरण 2: इसके बाद, कक्षा 9-10 के लिए सिलेबस डाउनलोड करने के लिए ‘सेकंडरी कर्रिकुलम (IX-X)’ वाले टैब पर क्लिक करें. वहीं, कक्षा 11-12 के सिलेबस के लिए, ‘सीनियर सेकेंडरी कर्रिकुलम (XI-XII)’ पर क्लिक करें।

चरण 3: पूरे सिलेबस का सब्जेक्ट-वाइज ब्रेकडाउन स्क्रीन पर दिखाई देगा।

चरण 4: अपनी कक्षा के आधार पर हर एक विषय का सिलेबस डाउनलोड करें।

चरण 5: भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड की गई फ़ाइलों का प्रिंटआउट लें।

हालांकि, नोटिस में कहा गया है कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) जल्द ही कक्षा 3 और 6 के लिए एक नया सिलेबस और टेक्स्टबुक्स जारी करेगी।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com  

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment