BSNL Freedom Offer 2025: भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए एक खास योजना शुरू की है। इस योजना के तहत नया सिम लेने वाले उपभोक्ता मात्र एक रूपये के रिचार्ज पर बीएसएनएल का नया प्रीपेड सिम नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही उन्हे कई आकर्षक सेवाएँ भी मिलेंगी।
बीएसएनएल बैतूल के उपमहाप्रबंधक प्रचालन क्षेत्र ने बुधवार को बताया कि स्वतंत्रता माह को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने फ्रीडम ऑफर लॉन्च किया है। यह योजना 1 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक लागू रहेगी।

ऑफर में मिलेंगी यह सुविधाएं (BSNL Freedom Offer 2025)
ऑफर के तहत उपभोक्ताओं को प्रति दिन 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन और नेशनल रोमिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। यह योजना खासकर उन नए ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है जो बीएसएनएल नेटवर्क से जुडना चाहते हैं।

- Read Also: OTR For Scholarship: SC-ST छात्रवृत्ति के लिए OTR रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, जानें नई प्रक्रिया
पोर्ट करने पर भी मिलेगा लाभ (BSNL Freedom Offer 2025)
उन्होंने बताया कि यह ऑफर नए उपभोक्ताओं के अलावा उन लोगों के लिए भी उपलब्ध रहेगा जो मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) के माध्यम से किसी अन्य सेवा प्रदाता से बीएसएनएल में पोर्ट करवाएंगे। उपभोक्ता अपने नजदीकी बीएसएनएल ग्राहक सेवा केन्द्र या अधिकृत रिटेलर के पास जाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैंं। (BSNL Freedom Offer 2025)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
