BPL Survey Process Change: बैतूल जिले में गरीबी रेखा (बीपीएल) के राशन कार्ड और खाद्यान्न पर्ची के लिए जांच किए जाने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। अब इस संबंध में पटवारियों द्वारा जांच नहीं की जाएगी। अब यह कार्य पूरी तरह से खाद्य एवं पंचायत विभाग द्वारा ही किया जाएगा। कलेक्टर बैतूल द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि जिले में अभी तक खाद्यान्न पर्ची (फूड कूपन) एवं गरीबी रेखा राशन कार्ड की जांच का कार्य पटवारियों द्वारा किया जाता था। इसे लेकर पूर्व में आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त मप्र ग्वालियर द्वारा आदेश जारी किए गए थे। इस आदेश के आधार पर कलेक्टर बैतूल नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने भी आदेश जारी कर पटवारियों को इस कार्य से मुक्त कर दिया है।
यह कहा गया है जारी आदेश में (BPL Survey Process Change)
जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में पटवारियों को खाद्यान्न पर्ची की जांच हेतु एवं बीपीएल राशन कार्ड के आवेदनों की जाँच संबंधी कार्य करवाया जा रहा है। उक्त कार्य मूल रूप से खाद्य एवं पंचायत से संबंधित होकर उनके द्वारा ही किया जाता है।

जांच में आता है केवल एक बिंदु (BPL Survey Process Change)
बीपीएल आवेदन की जाँच में सिर्फ एक मात्र बिन्दु भूमि संबंधी जानकारी का आता है। जिसमें आवेदक की कृषि भूमि की जानकारी चाही होती है। वर्तमान में भूमि संबंधित समस्त डाटा ऑनलाइन होकर सार्वजनिक रूप से अवलोकन कर प्रमाणित किया जा सकता है।
- Read Also: Betul Liquor Smuggling: हाईवे पर शराब तस्कर गिरफ्तार: 261 लीटर अवैध शराब जब्त, टोल बैरियर तोड़ा
पंचायतें भी जुड़ चुकी इंटरनेट से (BPL Survey Process Change)
प्रदेश की समस्त पंचायतें कम्प्यूटरीकरण एवं आधुनिक संसाधन युक्त होकर नेट डाटा से जुड़ी है। इसलिये इस कार्य हेतु पटवारी द्वारा ही भूमि की जानकारी देने की बाध्यता या आवश्यकता नहीं है।

पटवारियों के पास यह सब कार्य भी (BPL Survey Process Change)
वर्तमान समय में पटवारियों पर नामांतरण, बंटवारे, सीमांकन, राजस्व प्रकरणों में जांच प्रतिवेदन, आनलाइन गिरदावरी, पीएम किसान सम्मान निधि तथा अन्य अनेक प्रकार की जानकारी एक निश्चित समय सीमा में दी जाना आवश्यक है। जिससे उक्त बीपीएल के लगातार बहुतायत आवेदन की वजह से राजस्व संबंधी कार्यों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।
- Read Also: Heavy Rain Alert MP: मध्यप्रदेश में बारिश का बड़ा अलर्ट: 3 जिलों में अति भारी, 23 में भारी वर्षा
इसलिए पटवारियों को रखें मुक्त (BPL Survey Process Change)
अत: पटवारी पर राजस्व के अन्य महत्वपूर्ण कार्य को दृष्टिगत रखते हुये उसे खाद्यान्न पर्ची एवं बीपीएल संबंधित कार्यों से मुक्त रखा जावें। इधर दूसरी ओर इस निर्णय को लेकर कहा जा रहा है कि पटवारियों को इस कार्य से हटाने से फर्जी राशन कार्ड बनने की संभावना बढ़ जाएगी। कई अपात्र भी सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। (BPL Survey Process Change)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
