Bisarpani Viral Video: अद्भुत चमत्‍कार! भारत में यहां पर ढलान नहीं चढ़ाई की तरफ बहता पानी, देखें वीडियो

By
On:

Bisarpani Viral Video: भारत में कई तरह की अनोखी चीजें आपको देखने को मिल जाएंगी। कई ऐसी चीजें, जिन्हें साइंस भी एक्सप्लेन नहीं कर पाता। लोग इन्हें भगवान का चमत्कार मान लेते हैं। ऐसी ही एक जगह छत्तीसगढ़ में मौजूद है। यहां मैनपाट में एक ऐसी जगह है, जहां पानी की धार उल्टी बहती है। जी हां, आपने देखा होगा कि किसी भी जगह पानी चढ़ाई से ढलान की तरफ गिरती है। लेकिन यहां इसका ठीक उल्टा होता है। यहां पानी पहाड़ की तरफ बहती है।

मैनपाट के जंगलों के बीच बसा है एक गांव, जिसका नाम है बिसरपानी। इस गांव में आम के पेड़ के नीचे से पानी का एक श्रोत निकलता है। ये पानी कहां से आया है, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है। लेकिन इस पानी की वजह से पूरा गांव मशहूर है। दरअसल, ये पानी उल्टे डायरेक्शन में बहता है। जहां नॉर्मल पानी ऊपर से नीचे गिरता या बहता है, वहीं ये पानी की दिशा में बहता है। इस वजह से इस जगह की चर्चा दूर-दूर तक फ़ैल गई है।

दूर-दूर से लोग देखने पहुंचते हैं

इस जगह को देखने के लिए लोग दूर-दूर से मैनपाट पहुंचते हैं। आपको बता दें कि मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहा जाता है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य देखते ही बनता है। जब आप उल्टा पानी जाएंगे तो यहां पानी के साथ-साथ गाड़ियां भी ढलान की ओर ना जाकर उंचाई की ओर जाती दिखेगीं। जैसे ही आप गाड़ी को न्यूट्रल मोड में डालकर खड़ा करेंगे, आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा। कार अपने आप ऊपर की ओर जाती दिखाई देगी।

देखें वीडियो (Bisarpani Viral Video)

उल्टे पानी को बहता देख हैरान रह जाते हैं पर्यटक

यहां आने वाले पर्यटक इस अचंभे पर यकीन ही नहीं करते हैं। लेकिन जो दिख रहा है उस पर अपने संदेह को दूर करने लोग कागज की नांव और प्लास्टिक के सामान को पानी मे बहा कर देखते हैं कि सही मे पानी ढाल से ऊंचाई की ओर चढ रहा है या नही! हालांकि लोग यहां छुट्टियां मनाने, पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। इसलिए वो इस जगह मे परिवार और दोस्तों के साथ जमकर मौज मस्ती करते हैं।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment