Bihar teacher viral video: रंगीन मिजाज हेडमास्टर ने स्कूल में ही बना लिया बेडरूम, महिला टीचर के साथ मनाते थे रंगरलिया

Bihar teacher viral video: कुछ महीने पहले राजस्थान के एक स्कूल का शिक्षक-शिक्षिका के वायरल वीडियो ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी। अब बिहार के एक हेडमास्टर का ऐसा ही वीडियो सामने आया है। यह हेडमास्टर तो हालांकि राजस्थान के शिक्षक से भी आगे निकले। इन्होंने तो स्कूल में ही बेडरूम बना लिया था, जहां वे स्कूल की ही एक शिक्षिका के साथ रंगरलिया मनाते थे।

बताया जाता है कि यह मामला बिहार के महुआ में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरपुर मिर्जानगर की है। यहां के हेडमास्टर हेमंत कुमार का एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है। यह वीडियो वायरल होने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। वहीं महिला टीचर के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही गई है।

सबूत के साथ हुई शिकायत (Bihar teacher viral video)

इस मामले की शिकायत पोर्टल पर सबूत के साथ की गई थी। शिकायत मिलने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महुआ को जांच के निर्देश दिए। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी जब मामले की जांच के लिए पहुंची तो वे भी स्कूल का नजारा देख कर सन्न रह गईं।

प्रयोगशाला में पड़ा मिला बेड (Bihar teacher viral video)

अर्चना कुमारी जब स्कूल पहुंची तो स्कूल के शिक्षकों ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने स्कूल के नाइट वॉचमैन से पूछताछ की तो उसने बताया कि प्रयोगशाला की चाबी उसके नहीं है। चाबी हेडमास्टर के पास ही रहती है। चाबी लेकर जब प्रयोगशाला खोली गई तो उसके भीतर एक बेड पड़ा हुआ मिला।

बेडरूम की तरह होता था इस्तेमाल (Bihar teacher viral video)

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की जांच में यह स्पष्ट हो गया कि स्कूल में बेडरूम बनाया हुआ था और बेडरूम की तरह उसका उपयोग किया जाता था। इसके साथ ही हेडमास्टर और महिला टीचर का व्यवहार भी संदेहास्पद पाया गया था। यही कारण है कि इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

हेडमास्टर को किया गया निलंबित (Bihar teacher viral video)

इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी शशि रंजन ने स्कूल का माहौल खराब करने और अपने दायित्व को ईमानदारी से न निभाने को लेकर हेडमास्टर हेमंत कुमार पर एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। दूसरी ओर महिला टीचर के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई है। (Bihar teacher viral video)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment