Bhavantar Yojana Soybean 2025: सोयाबीन किसानों को 15 दिन में मिलेगा भावांतर योजना का भुगतान, जानें पूरी प्रक्रिया

Bhavantar Yojana Soybean 2025: बैतूल। किसानों को सोयाबीन फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रारंभ भावांतर योजना मुख्यमंत्री डॉ. यादव की सार्थक पहल हैं। यह बात लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित भावांतर योजना की समीक्षा बैठक में कहीं।

प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए योजना प्रारंभ की गई हैं। जिसमें अब पंजीकृत किसानों द्वारा कृषि उपज मंडियों में विक्रय किए जाने पर फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा घोषित मॉडल मूल्य के अंतर की राशि 15 दिन के अंदर किसानों के खाते में डाली जाएगी।

योजना का लाभ लेने पंजीयन जरुरी

इस योजना का लाभ लेने के लिया किसानों को पंजीयन करवाना और अपनी उपज को विक्रय के लिए मंडी में लाना अनिवार्य हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान पंजीयन से वंचित न रहे। सभी 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक अपना पंजीयन अवश्य कराएं। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर तक योजना का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश उपार्जन संबंधी अधिकारियों को दिए।

Bhavantar Yojana Soybean 2025: सोयाबीन किसानों को 15 दिन में मिलेगा भावांतर योजना का भुगतान, जानें पूरी प्रक्रिया

परेशान करने वालों पर कड़ी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएं। किसानों को परेशान करने वाले और उन्हें गुमराह करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जिले में 92937 हेक्टेयर है रकबा

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि शासन निर्देशों के अनुरूप जिले में योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की गईं हैं। उन्होंने बताया कि जिले में सोयाबीन फसल अंतर्गत रकबा 92937 हेक्टेयर है। सभी किसानों को योजना का लाभ मिले इस लिए योजना का ग्राम पंचायत स्तर तक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

बैठकों में भी दी जा रही जानकारी

जिला, जनपद स्तर एवं मंडी स्तर पर भी अधिकारी, जनप्रतिनिधि, किसान प्रतिनिधि तथा मंडी व्यापारियों की बैठकें आयोजित की जा रही है। प्रमुख स्थलों, मंडी तथा पंजीयन केंद्रों पर योजना की जानकारी संबधी फ्लेक्स भी लगाए जा रहे हैं।

Bhavantar Yojana Soybean 2025: सोयाबीन किसानों को 15 दिन में मिलेगा भावांतर योजना का भुगतान, जानें पूरी प्रक्रिया

इन्हें बनाया गया जिले में नोडल अधिकारी

जिला स्तर पर एडीएम को तथा अनुभाग स्तर पर एसडीएम को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया गया है। जिले में में योजना से संबंधित गतिविधियों एवं कृषकों की समस्याओं के लिये कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07141299262 है।

शिकायत निवारण केंद्र की स्थापना

उन्होंने बताया कि मंडी स्तर पर भी कृषकों की समस्याओं के निराकरण के लिये शिकायत निवारण केन्द्र की स्थापना की गई है। कृषकों के सोयाबीन पंजीयन के साथ रकबें का सत्यापन समय पर करने के लिये एसडीएम और तहसीलदार को निर्देशित किया गया है।

मंडी खरीदी में अनियमितता की स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए कैमरा की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही अतिरिक्त सर्वेयर के माध्यम से एफएक्यू कम गुणवत्ता के लाट एवं विक्रय मूल्य की जांच के लिए पृथक सेम्पल सुरक्षित करने की व्यवस्था की जा रही है।

17 अक्टूबर तक करवा सकेंगे पंजीयन

उप संचालक कृषि आनंद कुमार बड़ोनिया ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए कृषक का ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य है। कृषक 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक अपना पंजीयन करा सकेंगे।

24 अक्टूबर 2025 से योजना में पंजीकृत कृषक द्वारा अपनी उपज का विक्रय अधिसूचित कृषि उपज मंडियों में किया जा सकता है। बैतूल में केवल अधिसूचित कृषि उपज मंडी बडोरा, मुलताई एवं भैंसदेही हैं, जहां पंजीकृत किसान द्वारा अपनी उपज विक्रय करने पर ही भावांतर का लाभ मिलेगा।

जिले में बनाए गए 56 पंजीयन केंद्र

जिले में सहकारी समिति स्तर पर 56 पंजीयन केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जहां किसान पंजीयन करवा सकता है। किसान इसके अलावा ग्राम पंचायत, जनपद तथा तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्रों पर भी पंजीयन करवा सकते हैं।

ग्राहक सेवा केन्द्र, एमपी ऑनलाईन कियोस्क पर एवं एमपी किसान एप पर भी कृषक पंजीयन करवा सकते हैं। किसानों को पंजीयन के लिए भूमि संबंधी दस्तावेज, किसान का आधार तथा आधार लिंक बैंक खाते का विवरण व मोबाईल नं. अनिवार्य होगा।

राशि का कैसे होगा निर्धारण

किसान अपनी उपज मंडी में जाकर बेच सकेंगे। एमएसपी से कम लेकिन मंडी मॉडल रेट से अधिक भाव प्राप्त होने पर विक्रय मूल्य और एम.एस.पी के अंतर की राशि राशि कृषक को दी जाएगी। जबकि एमएसपी और मॉडल रेट दोनों से कम भाव प्राप्त होने पर मंडी मॉडल रेट और एमएसपी के अंतर की राशि ही दी जाएगी।

सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य रूपये 5328 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। विगत दो सप्ताह में विक्रय की गई सोयाबीन का औसत विक्रय मूल्य मॉडल मूल्य कहलाएगा जो प्रतिदिन निर्धारित होगा।

बैठक में यह भी रहे उपस्थित

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, विधायक घोड़ाडोंगरी श्रीमती गंगाबाई उईके, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि, व्यापारी और किसान संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment