Bhargava Sabha Betul: भार्गव समाज की सार्थक पहल, सामान्य के साथ तकनीकी शिक्षा के लिए भी मिलेगी मदद

Bhargava Sabha Betul: बैतूल। भार्गव सभा बैतूल की मासिक बैठक रविवार को समाज के वरिष्ठ सदस्य चेतन भार्गव द्वारा गंज क्षेत्र में स्थित एबी रेस्टारेंट में रखी गई। बैठक में अखिल भारतीय भार्गव सभा से बैतूल भार्गव सभा को भेजे गए निर्देशों और प्रपत्रों के संबंध में समाज के जिला अध्यक्ष दीपक भार्गव ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय सभा द्वारा अब तकनीकी शिक्षा (उच्च शिक्षा) के लिए समाज के योग्य बच्चों को आर्थिक मदद की जाएगी।

भार्गव सभा बैतूल की मासिक बैठक रविवार को संपन्न हुई। बैठक में सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष दीपक भार्गव ने बताया कि अखिल भारतीय भार्गव सभा के माध्यम से 3 फार्मेट भेजे गए हैं, जिसमें समाज कल्याण समिति, शिक्षा समिति एवं एजुकेशन लोन स्कीम के फार्म शामिल हैं। सचिव आयुष भार्गव ने बताया कि समाज के जिन सदस्यों को जिस प्रकार की आवश्यकता है, वे उसका फॉर्म भरकर 15 मार्च 2026 तक भार्गव सभा बैतूल के पास जमा कर सकते हैं। जिन्हें आगे की आवश्यक कार्यवाही हेतु अखिल भारतीय सभा को भेजा जाएगा।

बैठक में समाज के वरिष्ठ सदस्य मयूर भार्गव द्वारा सभी सदस्यों को दैनिक राष्ट्रीय जनादेश का बहुउपयोगी कैलेंडर भेंट किया गया। सभी सदस्यों ने कैलेंडर में प्रकाशित जानकारी की सराहना करते हुए उसे दैनिक उपयोग का बताया। बैठक के अंत में आयोजक चेतन-रेणु भार्गव द्वारा स्वादिष्ट भोजन का आयोजन रखा गया था।

बैठक में समाज के अनिल भार्गव, मनोज भार्गव, सुधीर भार्गव, अनुज भार्गव, गौरव भार्गव एवं महिला सदस्यों में श्रीमती लता, श्रीमती दीपा, श्रीमती दीप्ति, श्रीमती मीरा, श्रीमती स्वाति, श्रीमती सुनीता, श्रीमती मेघा एवं श्रीमती प्रगति उपस्थित थे। सभी सदस्यों ने शानदार आयोजन के लिए चेतन-रेणु भार्गव का आभार व्यक्त किया।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment